नई दिल्ली: तिहाड़ जेल के डीआईजी और पुलिस के अधिकारियों के बीच शुक्रवार को सुरक्षा बैठक हुई. सुरक्षा बैठक लगभग 2 घंटे से अधिक चली. इसमें तय किया गया कि 15 अप्रैल को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. जेल सूत्रों के अनुसार, सीएम केजरीवाल से केवल भगवंत मान ही मुलाकात कर सकेंगे.
यह बैठक तिहाड़ जेल मुख्यालय में 11 बजे रखी गई थी. तिहाड़ जेल के जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों मुख्यमंत्री की मुलाकात के लिए सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा था, जिसको लेकर बैठक रखी गई थी. बैठक तिहाड़ जेल के डीआईजी (प्रिजन) और पंजाब पुलिस के एडिशनल जनरल डायरेक्टर के बीच हुई. इसमें मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, जिसके बाद मुलाकात की तारीख तय की गई.
यह भी पढ़ें-'केजरीवाल नहीं चाहते कि AAP से कोई दूसरा CM बने'... भाजपा का आतिशी के बयान पर पलटवार
उन्होंने आगे बताया कि किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री की जेल में किसी से होने वाली मुलाकात, जेल के नियमों के आधार पर ही तय की जाती है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि 15 अप्रैल को मुलाकात के लिए क्या वक्त तय किया गया है. वहीं, यह जानकारी भी नहीं दी गई है कि दोनों के बीच मुलाकात आमने सामने होगी या किसी और तरह. इससे पहले आप सांसद संजय सिंह और भगवंत मान केजरीवाल से मिलने जाने वाले थे, लेकिन तिहाड़ जेल ने इसकी इजाजत नहीं दी थी.
यह भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत अर्जी पर CBI-ED को नोटिस, सुनवाई 20 अप्रैल को