इंदौर। इंदौर में नोटा पर वोट डालने को लेकर ऑटो रिक्शा पर पोस्टर लगाए गए थे. जिसे भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ ने उतार कर मतदान के अन्य पोस्टर लगा दिए. भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ ने बताया कि कांग्रेस नोटा के पोस्टर लगाकर जनता को भ्रमित कर रही है. संघ ने यह भी आरोप लगाया कि ऑटो चालक के बिना अनुमति के ही ये सारे पोस्टर लगाए गए थे.
नोटा पर वोट देने का पोस्टर हटाया
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे. जिसके बाद इंदौर से कांग्रेस का कोई प्रत्याशी नहीं रहा. इसको लेकर कांग्रेस ने वोटरों से नोटा पर वोट डालने की अपील की है. कांग्रेस लगातार अपने वोटरों को नोटा में वोट डालने के लिए मुहिम चला रही है. वहीं, कांग्रेस और उसके समर्थकों ने ऑटो रिक्शा पर नोटा पर वोट डालने को लेकर पोस्टर भी लगाए थे. जिन्हें भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ ने हटाकर अन्य पोस्टर लगा दिए हैं.
ये भी पढ़ें: |
5 हजार ऑटो पर चिपकाए पोस्टर
भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ ने हजारों ऑटो रिक्शा पर पोस्टर चिपकाए हैं. जिन ऑटो पर कांग्रेस का नोटा को लेकर पोस्टर लगाए गए थे उसे हटा कर दूसरे पोस्टर लगाए गए. सभी पोस्टर पर मतदाता जागरूकता के स्लोगन लिखे गए हैं. भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि "33 हजार ऑटो चालक का परिवार ऑटो रिक्शा चालक संघ से जुड़ा है. कांग्रेस ने लोगों को भ्रमित करने के लिए ऑटो पर पोस्टर लगाया था. जिन्हें ऑटो वालों से बात करने के बाद हटाया जा रहा है." उन्होंने बताया कि 6 हजार मतदाता जागरूकता के पोस्टर लगाए जाएंगे.