ETV Bharat / state

भगवा ऑटो चालक संघ ने हटाया कांग्रेस का नोटा वाला पोस्टर, कहा जनता को भ्रमित कर रही है कांग्रेस - Auto union removed NOTA poster - AUTO UNION REMOVED NOTA POSTER

इंदौर में भगवा ऑटो चालक संघ ने ऑटो से नोटा के पोस्टर हटाए. संघ अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस लोगों को नोटा का पोस्टर लगाकर भ्रमित कर रही है. आपको बता दें कि इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस वोटरों से नोटा पर वोट करने की मुहिम चला रही है.

NOTA POSTER REMOVED INDORE
नोटा पर मतदान को लेकर ऑटो पर लगाए गए पोस्टर उतारे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 10:39 PM IST

भगवा ऑटो चालक संघ ने ऑटो से कांग्रेस का नोटा पोस्टर हटाया (ETV Bharat)

इंदौर। इंदौर में नोटा पर वोट डालने को लेकर ऑटो रिक्शा पर पोस्टर लगाए गए थे. जिसे भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ ने उतार कर मतदान के अन्य पोस्टर लगा दिए. भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ ने बताया कि कांग्रेस नोटा के पोस्टर लगाकर जनता को भ्रमित कर रही है. संघ ने यह भी आरोप लगाया कि ऑटो चालक के बिना अनुमति के ही ये सारे पोस्टर लगाए गए थे.

नोटा पर वोट देने का पोस्टर हटाया

बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे. जिसके बाद इंदौर से कांग्रेस का कोई प्रत्याशी नहीं रहा. इसको लेकर कांग्रेस ने वोटरों से नोटा पर वोट डालने की अपील की है. कांग्रेस लगातार अपने वोटरों को नोटा में वोट डालने के लिए मुहिम चला रही है. वहीं, कांग्रेस और उसके समर्थकों ने ऑटो रिक्शा पर नोटा पर वोट डालने को लेकर पोस्टर भी लगाए थे. जिन्हें भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ ने हटाकर अन्य पोस्टर लगा दिए हैं.

ये भी पढ़ें:

इश्क-ए-करार: लिव-इन पार्टनर और प्रेमी के बीच अनोखा एग्रीमेंट, 7 दिन पत्नी- 7 दिन प्रेमिका के साथ रहूंगा

भूजल संरक्षण : इंदौर में गहराते जल संकट को रोकने के लिए बड़ा कदम, इन जगहों पर वाटर रिचार्ज सिस्टम लगाना हुआ जरूरी

5 हजार ऑटो पर चिपकाए पोस्टर

भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ ने हजारों ऑटो रिक्शा पर पोस्टर चिपकाए हैं. जिन ऑटो पर कांग्रेस का नोटा को लेकर पोस्टर लगाए गए थे उसे हटा कर दूसरे पोस्टर लगाए गए. सभी पोस्टर पर मतदाता जागरूकता के स्लोगन लिखे गए हैं. भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि "33 हजार ऑटो चालक का परिवार ऑटो रिक्शा चालक संघ से जुड़ा है. कांग्रेस ने लोगों को भ्रमित करने के लिए ऑटो पर पोस्टर लगाया था. जिन्हें ऑटो वालों से बात करने के बाद हटाया जा रहा है." उन्होंने बताया कि 6 हजार मतदाता जागरूकता के पोस्टर लगाए जाएंगे.

भगवा ऑटो चालक संघ ने ऑटो से कांग्रेस का नोटा पोस्टर हटाया (ETV Bharat)

इंदौर। इंदौर में नोटा पर वोट डालने को लेकर ऑटो रिक्शा पर पोस्टर लगाए गए थे. जिसे भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ ने उतार कर मतदान के अन्य पोस्टर लगा दिए. भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ ने बताया कि कांग्रेस नोटा के पोस्टर लगाकर जनता को भ्रमित कर रही है. संघ ने यह भी आरोप लगाया कि ऑटो चालक के बिना अनुमति के ही ये सारे पोस्टर लगाए गए थे.

नोटा पर वोट देने का पोस्टर हटाया

बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे. जिसके बाद इंदौर से कांग्रेस का कोई प्रत्याशी नहीं रहा. इसको लेकर कांग्रेस ने वोटरों से नोटा पर वोट डालने की अपील की है. कांग्रेस लगातार अपने वोटरों को नोटा में वोट डालने के लिए मुहिम चला रही है. वहीं, कांग्रेस और उसके समर्थकों ने ऑटो रिक्शा पर नोटा पर वोट डालने को लेकर पोस्टर भी लगाए थे. जिन्हें भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ ने हटाकर अन्य पोस्टर लगा दिए हैं.

ये भी पढ़ें:

इश्क-ए-करार: लिव-इन पार्टनर और प्रेमी के बीच अनोखा एग्रीमेंट, 7 दिन पत्नी- 7 दिन प्रेमिका के साथ रहूंगा

भूजल संरक्षण : इंदौर में गहराते जल संकट को रोकने के लिए बड़ा कदम, इन जगहों पर वाटर रिचार्ज सिस्टम लगाना हुआ जरूरी

5 हजार ऑटो पर चिपकाए पोस्टर

भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ ने हजारों ऑटो रिक्शा पर पोस्टर चिपकाए हैं. जिन ऑटो पर कांग्रेस का नोटा को लेकर पोस्टर लगाए गए थे उसे हटा कर दूसरे पोस्टर लगाए गए. सभी पोस्टर पर मतदाता जागरूकता के स्लोगन लिखे गए हैं. भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि "33 हजार ऑटो चालक का परिवार ऑटो रिक्शा चालक संघ से जुड़ा है. कांग्रेस ने लोगों को भ्रमित करने के लिए ऑटो पर पोस्टर लगाया था. जिन्हें ऑटो वालों से बात करने के बाद हटाया जा रहा है." उन्होंने बताया कि 6 हजार मतदाता जागरूकता के पोस्टर लगाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.