भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एक युवक ने अपने ही बड़े भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. भाई की हत्या करने के बाद शख्स खुद ही थाने जाकर अपना जुर्म कबूल किया. बताया जा रहा है कि बड़े भाई को नशे की लत थी और ऐसी हालत में वह जमकर उत्पात मचाता था. जिससे परिवार के लोग परेशान थे. घटना मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर मोहल्ले की है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई है.
बड़ा भाई नशा कर घर में करता था मारपीट: मृतक की पहचान मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर निवासी मो. इसराइल के 35 वर्षीय पुत्र मो.अबू नसर के रूप में हुई है. बताया जाता है कि अबू नसर को नशे की आदत लग गई थी. वह रोज नशे में घर आता था और मारपीट करता था. जिससे पूरा परिवार परेशान रहता था. बड़े भाई के नशे की आदत छोटे भाई अबू शाहिद को पसंद नहीं नहीं था. गुरुवार की सुबह-सुबह की नशे की हालत में घर पहुंच गया. नशे में देखकर दोनों भाइयों में बकझक हो गई.
छोटे ने बड़े भाई की चाकू गोदकर हत्या: स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि नसर ने अपने छोटे भाई पर हमला कर दिया. आरोप है कि छोटे भाई ने इसी बीच चाकू उठाया और उसके गले और सीने पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. भाई की हत्या करने के बाद वह स्वयं थाना पहुंचा और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया. आसपास के लोगों के मुताबिक छोटे भाई का शादी हो गई है और बड़े भाई का शादी होने वाली थी.
"वारदात की जानकारी मिली है. छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू घोंप कर हत्या कर दी है. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रथम दृष्टिया दोनों भाई के बीच विवाद में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. पूरे मामले की जांच एफएसएल टीम कर रही है." - राकेश कुमार, डीएसपी टू, भागलपुर
एफएसएल टीम कर रही जांच: डीएसपी टू राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.घटनास्थल पर एफएसएल की टीम जांच कर रही है. वारदात को अंजाम देने के बाद छोटे भाई ने कहा बड़ा भाई नशे की आदत थी. परिवार और मोहल्ले को परेशान करता रहता था, इसलिए मार डाला.
ये भी पढ़ें
भागलपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने FSL की टीम बुलाकर शुरू की जांच - Murder In Bhagalpur