भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के चर्चित हत्याकांड धुरी यादव के भाई सह सत्ता पक्ष जदयू के जिला प्रवक्ता शिशुपाल भारती को जान मारने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद शिशुपाल भारती ने एसएसपी को आवेदन देकर न्याय की मांग की है.
शादी समारोह में मिली धमकी: मिली जानकारी के अनुसार, शिशुपाल भारती झुरखुरिया रोड स्थित सरोज वाटिका विवाह भवन में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. जहां अपराधियों से सांठगांठ रखने वाले पीरपैंती लकड़ा कोल के मनोज कुमार यादव ने धमकी देते हुए कहा कि जिस तरह से आपके भाई धुरी यादव की हत्या हुई थी ना, उसी तरह किलर को पांच लाख रुपए देकर आपकी भी हत्या करवा दी जायेगी. धमकी मिलते ही शिशुपाल भारती भयभीत हो गए और उन्होंने एसएसपी से मिलकर न्याय की मांग की है.
"एसएसपी ने कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने जीरोमाईल थाने पर जांच करने का आदेश दिया है. साथ ही शादी समारोह में लगे सीसीटीवी एवं अन्य फुटेज को खंगालने की भी बात कही है. फिलहाल जांच जारी है, पूरी होते ही जल्द कारवाई होगी." - शिशुपाल भारती, जिला मीडिया प्रभारी, जदयू, भागलपुर
जदयू के मीडिया प्रभारी बने: बता दें कि धुरी यादव अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था, जिसकी अपराधियों ने हत्या कर दी. भाई की हत्या के बाद शिशुपाल भारती राजनीतिक पार्टियों को सहयोग करने लगे और जदयू से जुड़कर मीडिया प्रभारी बन गए. सिक्योरिटी गार्ड लेने के बावजूद शिशुपाल भारती को जान से मारने की धमकी मिली है.
2019 में हुई थी मौत: बता दें कि 4 नवंबर 2019 को शाम करीब 6 बजे उर्दू बाजार निवासी चिरंजीवी यादव उर्फ धुरी यादव को घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. हालांकि, लोगों की मदद से घायल धुरी यादव को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़े- भागलपुर: धुरी यादव हत्याकांड में 2 अपराधी गिरफ्तार, 4 नवंबर को मारी थी गोली