रायपुर: रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है और अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है. भाई बहन की रक्षा करने का वचन देता है. बहन भाई के प्यार को दर्शाने वाला यह पर्व है. 19 अगस्त को यह पर्व है. घर से लेकर बाजार तक इस पर्व की रौनक देखते ही बन रही है. तरह तरह की मिठाइयों और राखियों से बाजार पटे पड़ें हैं. बाजार में गिफ्ट आइटम की भरमार भी है. भाई अपनी बहनों के लिए गिफ्ट की खरीदारी करने में मशरूफ हैं. इस सबके बीच इस बार राखी पर भद्रा का साया पड़ रहा है. जिसने भाई और बहनों दोनों को टेंशन दे दिया है.
भद्रा के दौरान न मनाएं रक्षाबंधन: ज्योतिष पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने कहा कि "भद्राकाल के दौरान राखी का पर्व न मनाएं. ऐसे में बहनें भद्रा के बाद भाई को राखी बांधें. 19 अगस्त को सुबह 5.53 मिनट से 1.32 मिनट तक भद्रा है. इसलिए भद्रा काल समाप्त होने के बाद ही राखी का पर्व मनाएं. उसके बाद बहनें भाई को राखी बांधें."
कब और किस समय बांधें भाई को राखी ?: आप अपने भाई को राखी कब बांधें इसके लिए ईटीवी भारत ने ज्योतिष और पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी से बात की है. पंडितजी ने बताया है कि 19 अगस्त के दिन भद्रा का साया है इसलिए दोपहर 1.32 बजे के बाद ही बहनें अपने भाई को राखी बांधें. दोपहर 1.32 मिनट से 4.20 बजे तक बहनें राखी बांध सकती हैं. उसके बाद शाम 6.56 से रात 9.08 बजे तक राखी बांधी जा सकती है.
किस रंग की राखी बांधें: राशि अनुसार बहनें अपने भाई को राखी बांध सकती है. मेष राशि वाले जातक को लाल रंग की राखी बहनें बांध सकती हैं. वृषभ राशि वाले जातक को आसमानी कलर की राखी बांधी जा सकती है. मिथुन राशि वाले जातकों को बहनें हरे रंग की राशि बांधें तो फलदाई रहेगा. कर्क राशि वालों को बहनें पीले या चांदी के रंग की राखी बांधें तो शुभ रहेगा. सिंह राशि वाले जातकों को नारंगी रंग की राखी बांधना शुभ रहेगा. कन्या राशि वालों को हल्का हरा और लाल रंग का रक्षा सूत्र बांध सकते हैं. तुला राशि वाले जातकों को नीली रंग की राखी बांधें.
राखी का कलर कनेक्शन समझिए: इसी तरह वृश्चिक राशि वाले जातकों को लाल या ऑरेंज कलर की राखी बांधी जा सकती है. धनु राशि वालों को पीले रंग की राखी बांधनी फलदाई रहेगी. मकर राशि और कुंभ राशि वालों को नीला और मल्टी कलर की राखी बांधी जा सकती है. मीन राशि वालों को बहनें पीले रंग की राखी बांधेंगी तो शुभ रहेगा.
राखी पर बहनों को क्या गिफ्ट दें ?: राखी पर बहनों को आप तमाम तरह की गिफ्ट दे सकते हैं. इसमें कपड़े, गहने, मोबाइल, गैजेट्स और अन्य तरह के उपहार है. आप अपने अनुसार उपहार सेलेक्ट कर बहनों को दे सकते हैं. इस बार मार्केट में तरह तरह के गिफ्ट हैं और उस पर तरह तरह के ऑफर भी मौजूद हैं.
रक्षाबंधन पर शुभकामना संदेश: रक्षाबंधन पर भाई बहन एक दूसरे को मैसेज भी कर सकते हैं. अब तो ई राखी का भी चलन है. इसके साथ साथ ऑनलाइन मार्केटिंग साइट से भी आप राखी बुक कर सकती हैं. ऑनलाइन मार्केटिंग साइट से आप अपनी बहनों को गिफ्ट भेज सकते हैं. राखी पर बहनों को अनमोल संदेश दे सकते हैं.
भाई बहन का प्यारा रिश्ता
दुनिया में सबसे होता है खास
इस रिश्ते से नहीं है कोई पावन रिश्ता
क्योंकि बहनों का प्यार हर किसी को नहीं मिलता
भाई बहन का रिश्ता जग में सबसे प्यारा
इस जहान में है यह सबसे न्यारा
राखी का अटूट बंधन करता है सदा भाई की रक्षा
कच्चे धागों से बनता है यह पक्का रिश्ता
भाई की लंबी उम्र की कामना है रक्षाबंधन
बहन के प्यार का प्रतीक है यह त्यौहार
इस पावन रिश्ते पर सबको होता है अभिमान
इस तरह आप रक्षाबंधन का त्यौहार मना सकते हैं. भाई अपने बहन के लिए अपनी श्रद्धा और प्यार को दर्शा सकता है तो बहन अपने भाई के लंबे जीवन और खुशहाली की कामना कर सकती है.
नोट: यहां बताई गई सारी बातें ज्योतिष और धर्मशास्त्रों के जानकार की तरफ से है. ज्योतिष और पंडित की बताई गई बातों पर यह आधारित है. इसका ईटीवी भारत से कोई लेना देना नहीं है.