भदोही: ज्ञानपुर थाना पुलिस व ज्ञानपुर उप जिला अधिकारी ने आज दयाराम डेहरिया गांव में पहुंचकर गांजा तस्कर के गैंग लीडर के द्वारा अवैध रूप से अर्जित किए गए दो करोड़ के मकान को जप्त किया है. पुलिस ने जब्तीकरण की कार्रवाई करते हुए नोटिस बोर्ड चस्पा किया. यह कार्रवाई गुंडा एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर की गई.
पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यानय के निर्देश पर भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है.व्यापक रूप से गांजा तस्करी में लिप्त गिरोह के विरुद्ध थाना ज्ञानपुर पुलिस द्वारा गैंग लीडर सर्वजीत उर्फ छोटेलाल बिंद व गैंग के सक्रिय सदस्य लल्लू कुमार बिंद उर्फ इंद्रजीत निवासी दयाराम डेहरिया के दो करोड के संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया.
इसे भी पढ़े-आगरा और फतेहपुर में गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई, लग्जरी गाड़ियों में हो रही थी तस्करी
गांजा तस्करी से कमाये गए अवैध धन से 2 करोड़ के मकान का निर्माण कराया जा रहा था. इस सम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने का आदेश दिया. अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया, कि सर्वजीत एवं लालू बिन्द गैंग बनाकर गांजा तस्करी करते थे. जिनके खिलाफ ज्ञानपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिला मजिस्ट्रेट विशाल सिंह के आदेश पर रविवार को पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत इनकी दो करोड़ की संपत्ति जप्त की है. गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-'पुष्पा' स्टाइल में गांजा की तस्करी, उड़ीसा से प्रयागराज ले जा रहे थे तस्कर