ETV Bharat / state

देख लो सरकार! ये है विकास की असली तस्वीर, डेडबॉडी कंधे पर रखकर कीचड़ में 10 किमी चले ग्रामीण - betul tribal villages problems - BETUL TRIBAL VILLAGES PROBLEMS

विकास कार्यों को लेकर सरकार चाहे कितनी भी ढोल बजाए लेकिन हकीकत उसके उलट है. बैतूल जिले में फिर एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. नदी में डूबे व्यक्ति की डेडबॉडी ग्रामीण अपने कंधों पर रखकर 10 किमी दूर चलकर अस्पताल पहुंचे. क्योंकि इस गांव में सड़क नहीं है. पोस्टमार्टम कराने के बाद बॉडी को फिर ऐसे ही लाए.

HANG deadbody SHOULDERS
डेडबॉडी को कंधे पर रखकर कीचड़ में 10 किमी चले परिजन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 11:34 AM IST

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के दानवाखेड़ा गांव में सड़क नहीं होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचने के लिए ग्रामीणों को शव को कंधे पर रखकर करीब 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. वहीं पोस्टमार्टम करने के बाद दोबारा घर ले जाने के लिए भी ग्रामीणों को शव को कंधे पर रखकर 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. यह तस्वीर सरकार के विकास की पोल खोल रही है. जहां सरकार गांव-गांव पक्की सड़क का दावा करती है, वहीं घोड़ाडोंगरी तहसील के दानवाखेड़ा गांव से रामपुर तक करीब 10 किलोमीटर तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण आज भी ग्रामीण कीचड़ भरी कच्ची सड़क से आवाजाही करते हैं.

सड़क नहीं होने के कारण शव को कंधे पर ले जाते ग्रामीण (ETV BHARAT)

पोस्टमार्टम के बाद डेडबॉडी फिर कंधों से लाए

बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के दानवाखेड़ा गांव में नदी में डूबने से उदन शाह (55 साल) की मौत हो गई. मौके पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची. रामपुर से दानवाखेड़ा गांव तक करीब 10 किलोमीटर तक पक्की सड़क नहीं होने एवं बारिश के कारण कीचड़ होने के कारण गांव तक कोई वहां नहीं पहुंच सका. ग्रामीणों द्वारा डेडबॉडी कंधे पर उठाकर करीब 10 किलोमीटर सड़क तक रामपुर लाया गया. जहां से शव को घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. लेकिन दोबारा ग्रामीणों को रामपुर से दानवाखेड़ा तक कीचड़ भरी सड़क पर शव को कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ा. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.

ALSO READ:

मध्य प्रदेश की हकीकत! गांव में सड़क नहीं, मरीज को झोले में डाल तय करते हैं मीलों का सफर

साहब! पक्की सड़क बनवा दो, आजादी के 7 दशक बाद भी नसीब नहीं रोड, प्रशासन ने नहीं सुनी गांव की गुहार

कंधे पर शव रखकर कीचड़ में 2 घंटे चले परिजन

चोपना थाना प्रभारी राकेश सरियाम ने बताया "गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं होने के कारण जैसे तैसे पुलिस गांव पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से शव को कंधे पर उठवाकर करीब 10 किलोमीटर दूर रामपुर तक लाए. रामपुर से शव को वाहन से घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया." मृतक के भाई जगन सिंह ने बताया "पक्की सड़क नहीं होने के कारण शव को कंधे पर उठाकर 2 घंटे तक चलते रहे. रामपुर से शव को वाहन में रख घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया." बता दें कि यहां बारिश में तो कच्ची सड़क इतनी खराब हो जाती है कि गांव में कोई वाहन नहीं पहुंच पाता. ग्रामीण कई वर्षों से गांव में सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं.

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के दानवाखेड़ा गांव में सड़क नहीं होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचने के लिए ग्रामीणों को शव को कंधे पर रखकर करीब 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. वहीं पोस्टमार्टम करने के बाद दोबारा घर ले जाने के लिए भी ग्रामीणों को शव को कंधे पर रखकर 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. यह तस्वीर सरकार के विकास की पोल खोल रही है. जहां सरकार गांव-गांव पक्की सड़क का दावा करती है, वहीं घोड़ाडोंगरी तहसील के दानवाखेड़ा गांव से रामपुर तक करीब 10 किलोमीटर तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण आज भी ग्रामीण कीचड़ भरी कच्ची सड़क से आवाजाही करते हैं.

सड़क नहीं होने के कारण शव को कंधे पर ले जाते ग्रामीण (ETV BHARAT)

पोस्टमार्टम के बाद डेडबॉडी फिर कंधों से लाए

बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के दानवाखेड़ा गांव में नदी में डूबने से उदन शाह (55 साल) की मौत हो गई. मौके पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची. रामपुर से दानवाखेड़ा गांव तक करीब 10 किलोमीटर तक पक्की सड़क नहीं होने एवं बारिश के कारण कीचड़ होने के कारण गांव तक कोई वहां नहीं पहुंच सका. ग्रामीणों द्वारा डेडबॉडी कंधे पर उठाकर करीब 10 किलोमीटर सड़क तक रामपुर लाया गया. जहां से शव को घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. लेकिन दोबारा ग्रामीणों को रामपुर से दानवाखेड़ा तक कीचड़ भरी सड़क पर शव को कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ा. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.

ALSO READ:

मध्य प्रदेश की हकीकत! गांव में सड़क नहीं, मरीज को झोले में डाल तय करते हैं मीलों का सफर

साहब! पक्की सड़क बनवा दो, आजादी के 7 दशक बाद भी नसीब नहीं रोड, प्रशासन ने नहीं सुनी गांव की गुहार

कंधे पर शव रखकर कीचड़ में 2 घंटे चले परिजन

चोपना थाना प्रभारी राकेश सरियाम ने बताया "गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं होने के कारण जैसे तैसे पुलिस गांव पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से शव को कंधे पर उठवाकर करीब 10 किलोमीटर दूर रामपुर तक लाए. रामपुर से शव को वाहन से घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया." मृतक के भाई जगन सिंह ने बताया "पक्की सड़क नहीं होने के कारण शव को कंधे पर उठाकर 2 घंटे तक चलते रहे. रामपुर से शव को वाहन में रख घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया." बता दें कि यहां बारिश में तो कच्ची सड़क इतनी खराब हो जाती है कि गांव में कोई वाहन नहीं पहुंच पाता. ग्रामीण कई वर्षों से गांव में सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.