ETV Bharat / state

बैतूल के सरकारी कॉलेज में करीब डेढ़ करोड़ का "खेल', देखें- घोटाले की परत दर परत - BETUL SCHOLARSHIP SCAM

बैतूल के सरकारी कॉलेज में बड़े स्तर पर छात्रवृत्ति घोटाला किया गया. 3 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर, गहराई से जांच जारी.

Betul scholarship scam
बैतूल के सरकारी कॉलेज में छात्रवृत्ति घोटाला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

बैतूल : बैतूल के पीएम एक्सीलेंस जयवंती हॉक्सर कॉलेज में छात्रवृत्ति योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है. फर्जी खाते बनाकर फर्जीवाड़ा किया गया. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. जयवंती हॉक्सर कॉलेज के 3 कर्मचारियों पर बैतूल के गंज थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. कॉलेज की पूर्व प्राचार्य के आवेदन पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

साल 2019 से लेकर अब तक के दस्तावेजों की जांच

पुलिस के अनुसार कॉलेज के प्रभारी एकाउंटेंट प्रकाश बंजारे, क्लर्क रिंकू पाटिल और प्राइवेट ऑपरेटर दीपेश डेहरिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने उन सभी 95 फर्जी खातों को सील कर दिया है, जिनके माध्यम से फर्जीवाड़ा किया गया. बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ेगी. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. अब तक की जांच में पुलिस को पता चला है कि 95 फर्जी खातों में 1 करोड़ 44 लाख 65 हजार का ट्रांजेक्शन किया गया है. साल 2019 से लेकर अभी तक छात्रवृत्ति योजना से जुड़े सभी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. अधिकांश खातों में 35 से 40 बार तक राशि डाली गई है.

बैतूल एसपी निश्चल झारिया (ETV BHARAT)

चुनिंदा खातों में बार-बार जमा की गई मोटी रकम

कॉलेज में गांव की बेटी योजना में ये बड़ा घोटाला किया गया है. बार-बार खातों में राशि जाने से मामला संदिग्ध नजर आया और ऑडिट रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ. कॉलेज का जुलाई 2019 से जुलाई 2024 तक ऑडिट किया गया है. इसी में ये घोटाला खुला. ये घोटाला वर्ष 2022-23 और 2023-24 में किया गया. इन वर्षों में ही अन्य लोगों के खाते में योजना के तहत राशि डाली गई. घोटाला सामने आने के बाद ऑडिट करने वाले अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी उच्च शिक्षा विभाग और महालेखाकार को पत्र लिखकर दी थी.

महालेखाकार ने कलेक्टर को दिया जांच का आदेश

इसके बाद महालेखाकार द्वारा कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को मामले की जांच कराए जाने को लेकर पत्र लिखा गया. फिर जांच शुरू की गई है. घोटाले की जांच के लिए भोपाल से भी टीम पहुंची है. दो सदस्यीय टीम भी बुधवार दोपहर पहुंच गई. टीम के सदस्यों द्वारा मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में एसपी निश्चल झारिया ने बताया "छात्रवृत्ति घोटाले में कॉलेज के 3 कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया गया है."

बैतूल : बैतूल के पीएम एक्सीलेंस जयवंती हॉक्सर कॉलेज में छात्रवृत्ति योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है. फर्जी खाते बनाकर फर्जीवाड़ा किया गया. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. जयवंती हॉक्सर कॉलेज के 3 कर्मचारियों पर बैतूल के गंज थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. कॉलेज की पूर्व प्राचार्य के आवेदन पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

साल 2019 से लेकर अब तक के दस्तावेजों की जांच

पुलिस के अनुसार कॉलेज के प्रभारी एकाउंटेंट प्रकाश बंजारे, क्लर्क रिंकू पाटिल और प्राइवेट ऑपरेटर दीपेश डेहरिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने उन सभी 95 फर्जी खातों को सील कर दिया है, जिनके माध्यम से फर्जीवाड़ा किया गया. बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ेगी. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. अब तक की जांच में पुलिस को पता चला है कि 95 फर्जी खातों में 1 करोड़ 44 लाख 65 हजार का ट्रांजेक्शन किया गया है. साल 2019 से लेकर अभी तक छात्रवृत्ति योजना से जुड़े सभी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. अधिकांश खातों में 35 से 40 बार तक राशि डाली गई है.

बैतूल एसपी निश्चल झारिया (ETV BHARAT)

चुनिंदा खातों में बार-बार जमा की गई मोटी रकम

कॉलेज में गांव की बेटी योजना में ये बड़ा घोटाला किया गया है. बार-बार खातों में राशि जाने से मामला संदिग्ध नजर आया और ऑडिट रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ. कॉलेज का जुलाई 2019 से जुलाई 2024 तक ऑडिट किया गया है. इसी में ये घोटाला खुला. ये घोटाला वर्ष 2022-23 और 2023-24 में किया गया. इन वर्षों में ही अन्य लोगों के खाते में योजना के तहत राशि डाली गई. घोटाला सामने आने के बाद ऑडिट करने वाले अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी उच्च शिक्षा विभाग और महालेखाकार को पत्र लिखकर दी थी.

महालेखाकार ने कलेक्टर को दिया जांच का आदेश

इसके बाद महालेखाकार द्वारा कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को मामले की जांच कराए जाने को लेकर पत्र लिखा गया. फिर जांच शुरू की गई है. घोटाले की जांच के लिए भोपाल से भी टीम पहुंची है. दो सदस्यीय टीम भी बुधवार दोपहर पहुंच गई. टीम के सदस्यों द्वारा मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में एसपी निश्चल झारिया ने बताया "छात्रवृत्ति घोटाले में कॉलेज के 3 कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.