बैतूल : बैतूल जिले के सारनी के रिहायशी क्षेत्र में जंगली जानवरों की मौजूदगी से लोग दहशत में हैं. इससे वन विभाग भी अनजान नहीं है. बावजूद इसके जंगली जानवरों के रिहायशी क्षेत्र में आवागमन रोकने के लिए कोई खास कारगार कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. अब एक बार फिर सोमवार रात सारनी की एबी टाइप कॉलोनी में तेंदुए ने दस्तक दे दी.
तेंदुए की खबर पाते ही मौके पर पहुंची भीड़
सारनी की एबी टाइप कॉलोनी में तेंदुआ की आमद की खबर पाते ही दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए. कोई कार में बैठकर तेंदुए का वीडियो शूट करते रहा तो तो कोई फोटोग्राफी करता रहा. यह सिलसिला करीब 30 मिनट तक चला. इसके बाद सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची और लोगों को समझाइश दी. मौके पर वन विभाग के एसडीओ अजय वाहने, रेंजर एस नायक भी पहुंचे. बता दें कि यहां पर बीते दिनों वन विभाग द्वारा तेंदुए को कैद करने सीसीटीवी भी लगाए थे, लेकिन उस समय सीसीटीवी में तेंदुआ कैद नहीं हुआ.
इस बार तेंदुए के साथ नहीं दिखा शावक
बता दें कि बीते अक्टूबर और नवंबर माह में एबी टाइप कॉलोनी में कई बार तेंदुए के साथ शावक देखा गया. लेकिन बीती रात तेंदुए के साथ शावक नहीं दिखा. जबकि मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा पानी की टंकी के पास झाड़ियां कटवा दी गईं, ताकि जंगली जानवर की मूवमेंट मिलने पर सभी को सतर्क किया जा सके. इस बार तेंदुआ पूरी तरह वीडियो और फोटो में कैद हुआ. लेकिन शावक कहीं पर भी नजर नहीं आया.
- रीवा में खूंखार तेंदुआ पकड़ने निकले पूर्व विधायक, जाल और डंडे लेकर पहुंचे जंगल
- रोड पर घूमता दिखे तेंदुआ तो क्या करें? वाहन चालकों को वन विभाग की सलाह
शहर में गाय का शिकार करने पहुंचा तेंदुआ
जंगल से सटे एबी टाइप कॉलोनी में अक्सर गायों का झुंड रात के समय सड़क पर बैठता है. संभवत: जंगली जानवर उन्हीं का शिकार करने कॉलोनी में पहुंच रहे हैं. सोमवार रात जहां तेंदुआ देखा गया है, वहां पर काफी संख्या में गायें अपनी बछिया के साथ बैठी थीं. जंगली जानवर को देखकर अक्सर ये पालतू पशु डरकर भागने लगते हैं. इतना ही नहीं बंदर भी आवाज करते हैं और कुत्ते भौंकते हैं. समय रहते मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी या फिर वन विभाग द्वारा कॉलोनी से लगे जंगल वाले क्षेत्र में फेंसिंग नहीं की गई तो जंगली जानवरों की आवाजाही और बढ़ेगी. वन विभाग के एसडीओ अजय वाहने ने बताया "तेंदुए की मूवमेंट की जानकारी मिलने पर वन विभाग द्वारा सर्चिंग की जा रही है."