बैतूल। हरदा जिले में हुए फैक्ट्री ब्लास्ट और आगजनी का मामला अभी शांत भी नहीं पड़ा कि बैतूल में आग लगने की घटना सामने आ गई. बैतूल के बडोरा चौक स्थित 2 रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से होटल में रखे गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट हो गए. लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बाजू के रेस्टोरेंट तक पहुंची लपटें
जानकारी के मुताबिक, बैतूल के बडोरा चौक में अनीता रेस्टोरेंट में मंगलवार रात को लगी आग ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया और धूं धूं कर पूरा रेस्टोरेंट आग की लपटों से घिर गया. आग की लपटे इतनी तेज थी की बाजू के एक रेस्टोरेंट में भी आग लग गई. दोनों ही रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गए. रेस्टोरेंट से आग की लपटे उठती देख वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी.
Also Read: |
आग लगने से सिलेंडर में विस्फोट
सूचना पर बैतूल बाजार पुलिस के साथ बैतूल पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. बैतूलबाजार नगर परिषद और बैतूल की दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में आग लगने की वजह से होटल में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ था. रेस्टोरेंट में आग किस वजह से लगी इसका कारण पता नहीं चला है. इस भीषण आगजनी ने दोनों रेस्टोरेंट पूरी तरह से जलकर खाक हो गए है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.