ETV Bharat / state

बंदूक की नोक पर युवती से दुष्कर्म, आरोपी ने धर्म छिपाकर की थी दोस्ती, बात बंद करने पर हैवानियत - Devilish act at gun point - DEVILISH ACT AT GUN POINT

जिले के सारनी थाना क्षेत्र में बंदूक की नोक पर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. युवती ने एक वीडियो के जरिए मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसका साथ देने वाले 2 सह आरोपियों पर मामला दर्ज नहीं किए जाने के विरोध में कुछ संगठनों ने पाथाखेड़ा पुलिस चौकी का घेराव किया.

DEVILISH ACT AT GUN POINT
बंदूक की नोक पर युवती से दुष्कर्म (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 5:41 PM IST

बैतूल : पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक युवती ने वीडियो जारी कर अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में बताया है. पीड़िता ने कहा कि बंदूक की नोक पर घर में घुसकर आरोपी युवक और उसके दो दोस्त डराते धमकाते थे और उसके पिता को मारने की धमकी देकर कार में उसे ले जाते थे. इसके बाद लगातार उसके साथ गलत काम करते थे. वीडियो में पीड़िता द्वारा बताया जा रहा है कि कॉलेज जाते वक्त ये तीनों उसे लगातार परेशान करते थे. इसी बीच वह सिद्धू नामक आरोपी की बातों में आ गई.

घटना की जानकारी देते सारनी थाना प्रभारी (Etv Bharat)

समुदाय विशेष का है आरोपी, पहचान छिपाई

पीड़िता ने बताया कि जैसे ही उसे पता चला कि सिद्धू का असली नाम कुछ और है और वह समुदाय विशेष से है तो युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया. इसके बावजूद तथाकथित सिद्धू अपने दोस्तों के साथ पीड़िता के घर जाकर उसे डराया धमकाया करता था और पीड़िता के पिता को जान से मारने की धमकी देता था.

Read more -

बैतूल में तेज रफ्तार कार ढाबे में घुसी, एक्सीडेंट का वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने

एक आरोपी को भेजा जेल

सारनी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया, '' पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है. आज कुछ लोगों द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया है. इसमें दो और आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की जा रही है. लोगों को जांच उपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.''

बैतूल : पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक युवती ने वीडियो जारी कर अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में बताया है. पीड़िता ने कहा कि बंदूक की नोक पर घर में घुसकर आरोपी युवक और उसके दो दोस्त डराते धमकाते थे और उसके पिता को मारने की धमकी देकर कार में उसे ले जाते थे. इसके बाद लगातार उसके साथ गलत काम करते थे. वीडियो में पीड़िता द्वारा बताया जा रहा है कि कॉलेज जाते वक्त ये तीनों उसे लगातार परेशान करते थे. इसी बीच वह सिद्धू नामक आरोपी की बातों में आ गई.

घटना की जानकारी देते सारनी थाना प्रभारी (Etv Bharat)

समुदाय विशेष का है आरोपी, पहचान छिपाई

पीड़िता ने बताया कि जैसे ही उसे पता चला कि सिद्धू का असली नाम कुछ और है और वह समुदाय विशेष से है तो युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया. इसके बावजूद तथाकथित सिद्धू अपने दोस्तों के साथ पीड़िता के घर जाकर उसे डराया धमकाया करता था और पीड़िता के पिता को जान से मारने की धमकी देता था.

Read more -

बैतूल में तेज रफ्तार कार ढाबे में घुसी, एक्सीडेंट का वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने

एक आरोपी को भेजा जेल

सारनी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया, '' पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है. आज कुछ लोगों द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया है. इसमें दो और आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की जा रही है. लोगों को जांच उपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.