ETV Bharat / state

वोट के लिए हाथ जोड़ते हैं, महिला ने केंद्रीय राज्यमंत्री को सबके सामने सुनाई खरी-खोटी - BETUL WOMAN CREATED RUCKUS

रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने बैतूल पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उइके के सामने एक महिला ने जमकर हंगामा किया. वह महिला प्रधानमंत्री आवास एवं जमीन के पट्टे की मांग को लेकर नाराज थी.

BETUL DD UIKEY WOMAN CREATED RUCKUS
केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके के सामने महिला ने किया हंगामा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 10:20 PM IST

बैतूल: नगर परिषद शाहपुर में रविवार को भूमि पूजन एवं पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उइके व घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके भी शामिल होने पहुंची. प्रधानमंत्री आवास एवं जमीन के पट्टे की मांग को लेकर एक महिला ने केंद्रीय राज्य मंत्री और विधायक के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान उसके साथ कई और महिलाएं थी.

केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके के सामने महिला ने किया हंगामा (ETV Bharat)

केंद्रीय राज्यमंत्री के सामने महिला ने किया हंगामा

नगर परिषद शाहपुर में रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके के सामने कार्यक्रम में एक महिला ने जमकर हंगामा कर दिया. यह महिला आवासीय पट्टा और प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने से नाराज थी. महिला ने केंद्रीय मंत्री के सामने नेताओं को जमकर खरी खोटी सुनाई. महिला को हंगामा करता देख मौजूद लोगों ने महिला को कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया. कार्यक्रम के दौरान गीता बाई नाम की एक महिला ने प्रधानमंत्री आवास और आवासीय पट्टा सहित शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने को लेकर मंत्री के सामने ही हंगामा कर दिया.

ये भी पढ़ें:

गुना में दिखा लाड़ली बहनों का गुस्सा, कहा-सबको दो लाभ नहीं तो बंद करो योजना

अचानक शव लेकर थाने पहुंचे सैकड़ों लोगों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप

नगर परिषद पर लगाए आरोप

गीता बाई के अनुसार ''उसने नगर परिषद में कई बार आवेदन किया, लेकिन परिषद के लोग उसके आवेदन को कचरे की गाड़ी में डाल देते हैं. महिला ने मंत्री के सामने ही कहा कि वोट लेने हाथ जोड़कर आते हैं और बाद में कोई सुनवाई नहीं करते हैं. इस मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि 'महिला की शिकायत पर अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी और उसे सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. वहीं नगर परिषद शाहपुर के सीएमओ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महिला के घर में पारिवारिक विवाद के चलते जमीन का बंटवारा नहीं हो पाया है. जमीन अभी संयुक्त परिवार की है, इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. जमीन का बंटवारा होते ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल जाएगा.

बैतूल: नगर परिषद शाहपुर में रविवार को भूमि पूजन एवं पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उइके व घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके भी शामिल होने पहुंची. प्रधानमंत्री आवास एवं जमीन के पट्टे की मांग को लेकर एक महिला ने केंद्रीय राज्य मंत्री और विधायक के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान उसके साथ कई और महिलाएं थी.

केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके के सामने महिला ने किया हंगामा (ETV Bharat)

केंद्रीय राज्यमंत्री के सामने महिला ने किया हंगामा

नगर परिषद शाहपुर में रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके के सामने कार्यक्रम में एक महिला ने जमकर हंगामा कर दिया. यह महिला आवासीय पट्टा और प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने से नाराज थी. महिला ने केंद्रीय मंत्री के सामने नेताओं को जमकर खरी खोटी सुनाई. महिला को हंगामा करता देख मौजूद लोगों ने महिला को कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया. कार्यक्रम के दौरान गीता बाई नाम की एक महिला ने प्रधानमंत्री आवास और आवासीय पट्टा सहित शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने को लेकर मंत्री के सामने ही हंगामा कर दिया.

ये भी पढ़ें:

गुना में दिखा लाड़ली बहनों का गुस्सा, कहा-सबको दो लाभ नहीं तो बंद करो योजना

अचानक शव लेकर थाने पहुंचे सैकड़ों लोगों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप

नगर परिषद पर लगाए आरोप

गीता बाई के अनुसार ''उसने नगर परिषद में कई बार आवेदन किया, लेकिन परिषद के लोग उसके आवेदन को कचरे की गाड़ी में डाल देते हैं. महिला ने मंत्री के सामने ही कहा कि वोट लेने हाथ जोड़कर आते हैं और बाद में कोई सुनवाई नहीं करते हैं. इस मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि 'महिला की शिकायत पर अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी और उसे सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. वहीं नगर परिषद शाहपुर के सीएमओ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महिला के घर में पारिवारिक विवाद के चलते जमीन का बंटवारा नहीं हो पाया है. जमीन अभी संयुक्त परिवार की है, इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. जमीन का बंटवारा होते ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.