कांकेर: आईपीएल के मैच शुरु हो चुके हैं. मैचों के शुरु होते ही क्रिकेट पर सट्टे का बाजार भी गर्म होने लगा है. कांकेर में शहर में स्वास्तिक बुक नाम से ऑनलाइन सट्टे का धंधा जोरों पर चल रहा है. कहा जा रहा है कि सट्टेबाजी के जरिए करोड़ों की रकम मैंचों पर लगाई जा रही है. पुलिस को सट्टेबाजों के बारे में और रैकेट को चलाने वालों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है.
स्वास्तिक बुक नाम से ऑनलाइन सट्टेबाजी का खेल: महादेव एप मामले की जांच अभी तक कोर्ट में चल रही है. महादेव एप के मास्टमाइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस उनतक पहुंच पाती उससे पहले स्वास्तिक बुक के जरिए सट्टेबाजी का खेल सामने आ गया है. स्वास्तिक बुक के जरिए जिन लोगों ने इस खेल को शुरु किया है उनका पता अभी तक नहीं चल पाया है. पुलिस ने जरूर ये कहा कि जल्द ही इसके मास्टरमाइंड को दबोच लिया जााएगा.
जानकारी मिली है. स्वास्तिक के नाम से ऑनलाइन बेटिंग के लिए नंबर दिया जा रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी इस गलत काम में संलिप्त होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वो बेटिंग और जुए, सट्टे के खिलाफ एक्शन शुरु करे. - आईके एलिसेला, एसपी, कांकेर
सट्टेबाज एक्टिव: आईपीएल टूर्नामेंट शुरु हुए 17 दिन हो चुके हैं. मैचों के शुरु होते ही सट्टेबाज भी अपने धंधे में जुट गए हैं. जिले में तेजी से एक बार फिर क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी का दौर शुरु हो चुका है. पिछले साल भी आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले सटोरिए पकड़े गए थे. पुलिस के सख्ती के बावजूद भी सट्टेबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.