श्रीनगर: टिहरी लोक सभा सीट पर भाजपा और कांग्रेश की मुश्किलें बढ़ाने वाले बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने नये राजनीतिक फैसले लिये हैं. बॉबी पंवार के इन फैसलों के बाद आने वाले दिनों में बीजेपी और कांग्रेस की राह और मुश्किल होगी. बॉबी पंवार ने ने बताया बेरोजगार संघ बदरीनाथ उपचुनाव, नगर निकाय, नगर पंचायत चुनाव में भी अपने कैंडिडेट उतारेगा.
बता दें लोकसभा चुनाव के बाद उत्तराखंड की दो सीटों पर उपचुनाव होना है. इसमें बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट शामिल है. इसके बाद राज्य में निकाय चुनाव भी होने हैं. इन चुनावों को लेकर बेरोजगार संघ ने भी रणनीति तैयार कर ली है. बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा आने वाले चुनावों में वे भी अपने कैंडिडेट खड़े करेंगे. इसके लिए 2 से तीन नामों पर चर्चा की जा रही. नाम फाइनल करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है. बॉबी पंवार ने कहा जो भी बदरीनाथ विधानसभा चुनाव उनके संघ से लड़ेगा वो जनता के मुद्दे स्थानीय हक हकूक धारियों के मुद्दों पर बी चुनाव लड़ेगा. साथ मे चुनाव लड़ने वाला कैंडिडेट भी स्थानीय ही होगा.
बेरोजगार संघ अध्यक्ष बाबी पंवार ने कहा प्रदेश में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भाजपा विधायक पैसे देकर मंत्री पद पाने की होड़ में लगे हुए हैं. पार्टी में दल बदल के लिए करोड़ों रूपये लिए और दिए जा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के राजनीतिक दलों पर जनता कैसे भरोसा करें? शुक्रवार को श्रीनगर में टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने कहा लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें अपार जन समर्थन मिला. इसे देखते हुए बेरोजगार संघ के हौंसले बुलंद हैं. उन्होंने कहा आने वाले उपचुनाव में बेरोजगार संघ स्थानीय लोगों को चुनावी मैदान में उतारेगा.