बेमेतरा: अविश्वास प्रस्ताव के बाद से बेमेतरा का बेरला जनपद पंचायत बगैर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के था. इन पदों के लिए शुक्रवार को उपचुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई है. उपचुनाव के बाद प्रीतम (अश्वनी) सिंह चंदेल बेरला जनपद पंचायत के अध्यक्ष चुने गए हैं. वहीं, यामिनी वैष्णव को उपाध्यक्ष चुना गया है.
अश्विनी सिंह चंदेल अध्यक्ष और यामिनी वैष्णव बनीं उपाध्यक्ष: बेरला की एसडीएम पिंकी मनहर की ओर से शुक्रवार को जनपद पंचायत में उपचुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई गई. जहां अध्यक्ष पद के लिए अश्वनी सिंह चंदेल को 25 मतों में से 18 मत मिले. वहीं निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंद्रिका वर्मा को 7 मतों पर ही संतुष्ट होना पड़ा है.उपाध्यक्ष के लिए यामिनी वैष्णव को 16 मत मिले हैं और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सरस्वती साहू को 9 मतों से ही संतुष्ट होना पड़ा. वहीं, अविश्वास प्रस्ताव के बाद अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद आशा है कि जनपद पंचायत के कार्यों में तेजी आएगी.
मैं सबको साथ लेकर चलूंगा. जनपद सदस्य मेरे परिवार की तरह है. बचे हुए विकास के कार्य हम सब एक साथ करेंगे.-अश्वनी चंदेल, नवनिर्वाचित अध्यक्ष
वहीं, भाजपा समर्थित अश्विनी चंदेल के अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने सबको साथ लेकर चलने की बात कही. दरअसल, मार्च माह में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बेमेतरा में लगातार नगर पंचायत और जनपद पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव जारी किया जा रहा था. जिसमें बेमेतरा के बेरला जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पूर्ण बहुमत से पारित हो गया .