बेमेतरा: बेमेतरा जिला के बेरला ब्लॉक के सिवार गांव में मिले शव कको लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि पिता से विवाद होने के बाद दो बेटों ने ही उसकी हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उन्होंने शव को सीवर नाले के किनारे फेंक दिया. बेरला पुलिस ने हत्या के एक आरोपी और एक विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
सीवार गांव में नाले के पास मिला शव : पुलिस के मुताबिक, "बेमेतरा जिला के बेरला ब्लॉक में शिवनाथ नदी किनारे सीवार गांव है. जहां 20 जून को एक नाले के किनारे एक बोरी में अधेड़ का शव मिला. शव में चोट के निशान दिख रहे थे. जिसे हत्या की वारदात मानकर पुलिस जांच में जुटी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बोरी में शव मिलने से प्रथम दृष्टया हत्या किया जाना प्रतीत हुआ और पुलिस जांच में जुटी गई.
पूछताछ में आरोपियों में कबूला जुर्म : पिता की हत्या कर पुलिस को गुमराह करने वाले दोनों आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पहले आरोपियों ने पिता के 17 जून से लापता होने की मनगढंत कहानी बताई और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कड़ी पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूला है. पूछताछ में रता चला कि 17 जून की रात बड़े बेटे इंद्रेश के साथ पिता की किसी बात को लेकर झड़प हुई. जिसके बाद तैश में आकर इंद्रेश साहू ने पास में रखे टंगिया से पिता पर जानलेवा वार किया और गला दबाकर हत्या कर दी.
"पुलिस सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर खंगाल रही थी. जिसमें हमें पता चला कि मृतक के बड़े बेटे ने ही 17 जून की रात झगड़े के दौरान कुल्हाड़ी से मारकर और गला दबाकर पिता की हत्या किया है. आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है. मृतक के छोटे बेटे ने शव को ठिकाने लगाने में मदद की थी, इसलिए पुलिस उसके खिलाफ भी विधि के अंतर्गत कार्रवाई कर रही है." - तेजराम पटेल, SDOP, बेरला
पुलिस की गिरफ्त में दोनों बेटे : आरोपियों की निशानदेही पर एक कुंए से कुल्हाड़ी और मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है. बेरला थाना की पुलिस ने आरोपी इंद्रेश कुमार साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. वहीं विधि से संघर्षरत नाबालिग बालक के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई कर रही है.