ETV Bharat / state

बेमेतरा में अमानक बीज से किसान परेशान, कलेक्टर से लगाई गुहार - Bemetara News

Bemetara Farmers were cheated बेमेतरा में अमानक बीज की शिकायत लेकर किसान बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे. किसानों ने बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुलाकात कर इसकी शिकायत की है. साथ ही संबंधित दुकानदारों व कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी किसानों ने रखी है. Non Standard Seeds

SUBSTANDARD SEEDS in Bemetara
बेमेतरा में अमानक बीज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 19, 2024, 6:35 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 6:58 PM IST

अमानक बीज के खिलाफ कलेक्टर से की शिकायत (ETV Bharat)

बेमेतरा: जिले में अमानक बीज (अप्रामाणिक) बेचे जाने की शिकायत लगातार सामने आ रही है. अमानक बीच से किसान परेशान नजर आ रहे हैं. ग्राम पंचायत कंदई के किसान बुधवार को बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुलाकात कर किसानों ने धान के अमानक बीज को लेकर शिकायत की है. किसानों ने संबंधित दुकानदार और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई का मांग की है.

15 दिनों बाद भी धान में नहीं आया अंकुरण : बेमेतरा जिला के कंदई गांव के किसानों ने देवरबीजा के कृषि केंद्रों से एक निजी कंपनी के धान का बीज लिया था. जिसे खेत में रोपा गया, परंतु 15 दिनों बाद भी धान का अंकुरण नहीं आया है, जिससे किसान परेशान है. देवरबीजा के किसानों ने संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बेमेतरा कलेक्ट्रेट में कलेक्टर से शिकायत की है.

"हमें बताया गया था कि यह धान का बीच उच्च क्वालिटी का है और यह मजबूत धान का पौधा विकसित करता है. लिहाजा ज्यादा उत्पादन के लिए यह बीज लिया गया, परंतु हम ठगा गए हैं." - गोविंद पटेल, पीड़ित किसान

कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का भरोसा : इस संबंध में बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा, "संबंधित प्रकरण में कृषि विभाग के इंस्पेक्टर मौके पर जाकर जांच करेंगे. संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा."

बेमेतरा जिले में पिछले कुछ महीनों से अमानक बीच बेचे जाने की शिकायत लगातार सामने आ रही है. कुछ दिनों पहले जिले के थानखम्हरिया क्षेत्र के किसान भी कलेक्ट्रेट आये थे और अमानक सब्जी बीज की शिकायत की थी. जिले के किसान महंगे दर में बीज लेकर ठगे जा रहे हैं. अब देखना होगा जिला प्रशासन किसानों को ठगने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.

स्वच्छ भारत मिशन का बुरा हाल, सामुदायिक शौचालय में ग्रामीणों ने जड़े ताले, जानिए वजह - Swachh Bharat Mission
बलौदाबाजार कांड, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा- "चुनाव में हार की खीझ निकालने कांग्रेस कर रही प्रोपोगेंडा" - Balodabazar Violence
सिकल सेल के इलाज में सरगुजा ने किया कमाल, इस नए तरीके से अब नहीं चढ़ाना पड़ेगा बार बार ब्लड, जानिए - World Sickle Cell Day

अमानक बीज के खिलाफ कलेक्टर से की शिकायत (ETV Bharat)

बेमेतरा: जिले में अमानक बीज (अप्रामाणिक) बेचे जाने की शिकायत लगातार सामने आ रही है. अमानक बीच से किसान परेशान नजर आ रहे हैं. ग्राम पंचायत कंदई के किसान बुधवार को बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुलाकात कर किसानों ने धान के अमानक बीज को लेकर शिकायत की है. किसानों ने संबंधित दुकानदार और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई का मांग की है.

15 दिनों बाद भी धान में नहीं आया अंकुरण : बेमेतरा जिला के कंदई गांव के किसानों ने देवरबीजा के कृषि केंद्रों से एक निजी कंपनी के धान का बीज लिया था. जिसे खेत में रोपा गया, परंतु 15 दिनों बाद भी धान का अंकुरण नहीं आया है, जिससे किसान परेशान है. देवरबीजा के किसानों ने संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बेमेतरा कलेक्ट्रेट में कलेक्टर से शिकायत की है.

"हमें बताया गया था कि यह धान का बीच उच्च क्वालिटी का है और यह मजबूत धान का पौधा विकसित करता है. लिहाजा ज्यादा उत्पादन के लिए यह बीज लिया गया, परंतु हम ठगा गए हैं." - गोविंद पटेल, पीड़ित किसान

कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का भरोसा : इस संबंध में बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा, "संबंधित प्रकरण में कृषि विभाग के इंस्पेक्टर मौके पर जाकर जांच करेंगे. संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा."

बेमेतरा जिले में पिछले कुछ महीनों से अमानक बीच बेचे जाने की शिकायत लगातार सामने आ रही है. कुछ दिनों पहले जिले के थानखम्हरिया क्षेत्र के किसान भी कलेक्ट्रेट आये थे और अमानक सब्जी बीज की शिकायत की थी. जिले के किसान महंगे दर में बीज लेकर ठगे जा रहे हैं. अब देखना होगा जिला प्रशासन किसानों को ठगने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.

स्वच्छ भारत मिशन का बुरा हाल, सामुदायिक शौचालय में ग्रामीणों ने जड़े ताले, जानिए वजह - Swachh Bharat Mission
बलौदाबाजार कांड, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा- "चुनाव में हार की खीझ निकालने कांग्रेस कर रही प्रोपोगेंडा" - Balodabazar Violence
सिकल सेल के इलाज में सरगुजा ने किया कमाल, इस नए तरीके से अब नहीं चढ़ाना पड़ेगा बार बार ब्लड, जानिए - World Sickle Cell Day
Last Updated : Jun 19, 2024, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.