बेमेतरा: बेमेतरा जिला के बेरला ब्लॉक के सरदा चौक में कांग्रेसियों और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद पूर्व विधायक और काफी संख्या में कांग्रेसी समर्थक बेरला थाने पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. महिलाओं ने भी मामले में थाने में आवेदन दिया.
क्यों हुआ विवाद: बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य में सरदा गांव में कार्यक्रम का आयोजन होना था. लेकिन कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशीष छाबड़ा को बनाए जाने के कारण कार्यक्रम का विरोध जताया. जिसके बाद कांग्रेस समर्थित ग्रामीणों के साथ क्रांति सेना के कार्यकर्ताओ का विवाद शुरू हो गया.
पुलिस के मुताबिक कांग्रेसियों ने थाने में शिकायत किया है कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशीष छाबड़ा को काले झंडे दिखाने की कोशिश की. उनके गाड़ी के सामने आकर अपशब्दों का उपयोग किया गया. जिससे नाराज मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कुछ कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी.
पुलिस करेगी कार्रवाई: मारपीट की घटना के बाद पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा और सरदा गांव के लोग देर रात बेरला पुलिस थाना पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं भी मौजूद रही. सभी ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मामले को लेकर बेरला के SDOP तेजराम पटेल ने बताया कि पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता और ग्रामीण महिलाओं ने थाने में आकर शिकायत किया है. मामले को लेकर पुलिस अपराध दर्ज किया है. आगे की कार्रवाई जारी है.