बहरोड़: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट से कोटपूतली-बहरोड़ जिला विकास की ऊंची उड़ान भरेगा. विगत दो दिनों में 2 हजार 8 सौ 81 करोड़ रुपये के नए एमओयू हुए हैं. जिले में निवेश को बढ़ाने के लिए जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत क्षेत्रीय निवेश को बढाया देने के उद्देश्य से कोटपूतली-बहरोड़ जिले में जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट का आयोजन 25 अक्टूबर को किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकाधिक उद्योगपतियों एवं औद्योगिक संघों को जिले में निवेश हेतु प्रोत्साहित करना है, ताकि जिले के औद्योगिक विकास को गति मिल सके.
जिले में इच्छुक निवेशक विभिन्न क्षेत्रों यथा कृषि प्रसंस्करण, ऊर्जा नवीकरणीय, खनन, केमिकल, फर्टिलाइजर सौर ऊर्जा संयंत्र इत्यादि क्षेत्रों में निवेश को लेकर उत्साहित है. जिले में मनाए जा रहे राइजिंग राजस्थान निवेश सप्ताह के तहत पिछले दो दिनो में इजाफा करते हुए लगभग 2 हजार 8 सौ 81 करोड़ रुपये के नए निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं.
पढ़ें : Rajasthan: 457 करोड़ के निवेश करारों पर हुए हस्ताक्षर, एक हजार से ज्यादा रोजगार के मिलेंगे अवसर
नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में जिला बने सिरमौर : जेवीवीएनएल के अधिशासी अभियंता मनोज गुप्ता ने बताया कि जिले में भविष्य में नवीकरणीय ऊर्जा विशेष रूप से सौर ऊर्जा के उत्पादन एवं विकास की अत्यन्त संभावना है. जिले में लगभग 275 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्राप्त हुए है एवं राज्य व केंद्र सरकार की ओर से सौर ऊर्जा उत्पादन, संग्रहण, वितरण हेतु विभिन्न तरह की योजनाएं संचालित कर निवेशकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.
उक्त कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर के निर्देशन में राहुल कुमार भट्ट (क्षेत्रीय प्रबंधक नीमराना) ने बताया कि जिले में निवेश को लेकर उद्योगपति लगातार संपर्क कर अधिकाधिक संख्या में एमओयू के प्रस्ताव भिजवा रहे हैं. अब तक जिले में 86 एमओयू के तहत कुल 4881 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं एवं लगातार इस संख्या को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन इच्छुक निवेशकों के साथ लगातार संपर्क बनाकर उन्हें जिले में निवेश हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है.
जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट का आयोजन 25 अक्टूबर को किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकाधिक उद्योगपतियों एवं औद्योगिक संघों को जिले में निवेश हेतु प्रोत्साहित करना है, ताकि जिले के औद्योगिक विकास को गति मिल सके. जिले में इच्छुक निवेशक विभिन्न क्षेत्रों यथा कृषि प्रसंस्करण, ऊर्जा नवीकरणीय, खनन,केमिकल, फर्टिलाइजर सौर ऊर्जा संयंत्र इत्यादि क्षेत्रों में निवेश को लेकर उत्साहित है.