बेगूसरायः उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो बच्चों की हत्या को लेकर सियासत गरमाने लगी है.समाजवादी पार्टी ने इस घटना को बीजेपी की साजिश करार दिया है. सपा के सोशल मीडिया सेल के अकाउंट से पोस्ट किया गया कि बीजेपी यूपी में सांप्रदायिक तनाव खड़ा कर चुनाव जीतना चाहती है और इसी कारण से ऐसी घटनाओं को खुद अंजाम दिलवा रही है. सपा के इस पोस्ट पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है.
"घटते जनाधार से बौखला गई है समाजवादी पार्टी": समाजवादी पार्टी के आरोप पर गिरिराज सिंह ने कहा कि "लगातार घटते जनाधार के कारण समाजवादी पार्टी पूरी तरह बैखला गयी है और इसी बौखलाहट में अनाप-शनाप बयान दे रही है. यूपी के सीए योगी आदित्यनाथ ने कानून हाथ में लेनेवालों को कभी बख्शा नहीं है, चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान .
"बेगूसराय का प्रदूषण चिंता का विषयः" दुनियाभर में बेगूसराय के सबसे प्रदूषित शहर होने की रिपोर्ट पर गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय मेे रिफाइनरी, फर्टिलाइजर, थर्मल पावर सहित बड़ी संख्या में निर्माण कार्य चल रहा है जिससे प्रदूषण फैल रहा है. निश्चित तौर पर बेगूसराय में बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय है और इसे कम करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे.
दो बच्चों की हत्या से दहला बदायूं : बता दें कि उत्तर प्रदेश के बदायूं के सिविल थाना इलाके के बाबा कॉलोनी में मंगलवार की शाम विनोद कुमार के घर में घुसकर अपराधियों ने दो सगे मासूम भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया और भीड़ ने आरोपियों के सैलून पर हमला कर तोड़फोड़ की. वहीं इस डबल मर्डर के आरोपियों में से एक साजिद को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर भी कर दिया, वहीं दूसरे आरोपी जावेद की तलाश तेज कर दी है. इस डबल मर्डर के बाद बवाल मचा हुआ है.