बेगूसरायः गुरुवार को अपराधियों ने शहर के महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक से दिनदहाड़े 16 लाख से अधिक की राशि लूट ली. लूट की सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आ गयी है जिसमें देखा जा सकता है कि 5 अपराधियों ने बैंक में घुसकर लोगों को गन पॉइंट पर ले लिया और बैंक लूटकर फरार हो गये. वहीं बैंक लूट के आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी में जुटी हुई हैं.
एक अपराधी पहले से ही बैंक में था मौजूदः लूट की जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है उसमें देखा जा सकता है कि चार से पांच की संख्या में अपराधी बैंक में ग्राहक के तौर पर अंदर घुसते हैं, जिसमें कई हेलमेट लगाए हुए हैं. एक अपराधी बैंक में पहले से मौजूद है.तभी एक अपराधी हेलमेट पहनकर बैंक के अंदर प्रवेश करता है और कमर में रखा कट्टा निकालकर तेजी से काउंटर के अंदर घुस जाता है. फिर सभी अपराधी एक्टिव हो जाते हैं.
सभी ग्राहकों और कर्मचारियों को गन पॉइंट पर लियाः इस दौरान अपराधी चुन-चुन कर सभी ग्राहक और बैंक कर्मियों को गन पॉइंट पर ले लेते हैं और एक-एक कर सभी लोगों को पकड़-पकड़ कर नीचे बैठाते हैं. इस दौरान काली टोपी पहने हुए एक अपराधी कट्टा लहराते हुए बैंककर्मियों को बंधक बना कर कैश रूम की ओर ले जाता है वहीं दूसरा लड़का बैंक में आने वाले ग्राहक को बैंक के अंदर जबरन धकेलता है ताकि बाहर लूट की घटना का पता न चल सके.
कई लोगों से की मारपीटः लाल शर्ट पहने लड़का गन पॉइंट पर लोगों को कुर्सी और जमीन पर बैठाता है. डर के मारे कई लोग हाथ ऊपर कर खड़े हो जातेे हैं तो कई जमीन पर ही बैठे रहते हैं. इस दौरान अपराधी कई लोगों से मारपीट भी करते हैं.इस बीच अपराधी जमीन पर बैठी एक महिला कर्मी को उठाता है. महिला तेजी से उठती है चाबी लेकर स्ट्रांग रूम की तरफ बढ़ती है और फिर अपराधी बैंक से करीब 16 लाख रुपये लूट कर फरार हो जाते हैं.
दूसरे बैंक में लूट की खबर देकर पुलिस को किया गुमराहः बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी ने पुलिस को कोटक महिंद्रा बैंक में लूट की झूठी खबर देकर गुमराह भी किया. बाद में सही बात पता चलने के बाद पुलिस जबतक एचडीएफसी बैंक पहुंची तब तक अपराधी लूट की रकम लेकर नौ-दो ग्यारह हो गये. जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी शुरू की.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 3 पुलिस टीमों का गठनः पुलिस कप्तान मनीष ने विज्ञप्ति जारी कर एचडीएफसी बैंक में दिनदहाड़े 16 लाख रुपये की लूट की पुष्टि की है. साथ ही दावा किया है कि इस लूट में शामिल सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने सदर डीएसपी, एसडीपीओ सदर और डीएसपी साइबर के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया है.
फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर लुटेरेः पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज और लोगों से मिली जानकारी के आधार पर लुटेरों की तलाश में लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है और लुटेरे पुलिस की पकड़ से फिलहाल दूर हैं. हालांकि पुलिस लुटेरों के बारे में अहम सुराग मिलने का दावा जरूर कर रही है.