पटनाः दीपावली के बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा है. अब धीरे-धीरे ठंड की शुरुआत हो रही है. रविवार की सुबह से ही पूरे शहर में कोहरा छाए रहा. सड़कों पर विजिबिलिटी कम रही. इससे ट्रेनों की रफ्तार कम हो गई है. यह तस्वीर पटना गया रेल खंड की है, जहां धुंध के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. कई ट्रेन में अपनी नियमित समय से विलंब से चल रही है.
पटना में कोहरा का असरः दरअसल, पछुआ हवा चलने के कारण मौसम का मिजाज सर्द हो गया है. ऐसा माना जा रहा है कि समय से पहले ही ठंड आ जाएगी. पटना मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि 4 नवंबर से तापमान में कम होना शुरू हो जाएगा. 15 नवंबर से प्रदेश में ठंड की बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी. इसका असर अभी से दिख रहा है. रात और सुबह में गुलाबी ठंड और कोहरा देखना को मिल रहा है.
तीन घंटे तक छाए रहा कोहराः पटना की बात करें तो दिन में यहां अधिकतम तापमान 32 और रात में वही 22 डिग्री के आसपास हो जाता है. रविवार को मसौढ़ी में घना कोहरा छाए रहा. कोहरा के कारण विजिबिलिटी कम रही. सुबह से 5 बजे से 8 बजे तक कोहरा छाए रहा. इसके बाद धूम खिली. बता दें कि अभी दिन और रात के तापमान में काफी अंतर देखने को मिलता है.
मसौढ़ी में प्रदूषण भी बढ़ाः अभी बिहार में प्रदूषण का लेवल भी बढ़ रहा है. पटना के मसौढ़ी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 232 रहा जो सामान्य से खराब है. मसौढ़ी की हवा प्रदूषित है. इस कारण भी कोहरा बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक लंबे समय तक संपर्क में रहने वाले लोगों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है. हृदय रोग वाले लोगों को अधिक परेशानी हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः छठ पूजा से पहले ठंड की दस्तक, प्रदूषण बढ़ने से इन जिलों की हवा हुई जहरीली