ETV Bharat / state

Video; महाकुंभ 2025 से पहले मोहम्मद कैफ ने संगम में लगाई डुबकी, दिखाया तैराकी कौशल - MOHAMMAD KAIF

भारतीय क्रिकेट टीम को कई बार इंटरनेशनल मैचों में जीत दिलाने वाले क्रिकेटर मोहम्मद कैफ इन दिनों प्रयागराज आए हुए हैं.

Etv Bharat
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने संगम में लगाई डुबकी. (Photo Credit; Twitter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 3:13 PM IST

प्रयागराज: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रहे मोहम्मद कैफ ने प्रयागराज पहुंचकर संगम के जल में डुबकी लगाने के साथ ही तैराकी की. उनके साथ मौजूद उनके परिवार के लोगों ने नाव से नदी में कूदने और तैरने का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भारतीय क्रिकेट टीम को कई बार इंटरनेशनल मैचों में जीत दिलाने वाले क्रिकेटर मोहम्मद कैफ इन दिनों प्रयागराज आए हुए हैं. रविवार को त्रिवेणी संगम में स्नान करते और तैरते हुए उन्होंने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. वायरल वीडियो में मोहम्मद कैफ नाव पर खड़े दिखते हैं, जिसके बाद वो सीधे नदी में कूद जाते हैं. फिर नदी में अपनी तैराकी कला का प्रदर्शन करने लगते हैं.

इस दौरान नाव पर मौजूद उनके परिजन बता रहे हैं, इसी यमुना नदी में उन्होंने तैरने की कला सीखी है. सालों पुरानी अपनी उसी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. उसी नाव पर मोहम्मद कैफ का बेटा भी बैठा हुआ है जो अपने पिता के द्वारा नदी में तैरने पर खुशी के साथ हैरानी जताता हुआ दिख रहा है. क्योंकि, इससे पहले उसने कभी पिता को नदी में तैरते हुए नहीं देखा था.

कैफ के वीडियो की सोशल मीडिया पर हो रही सराहना: सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए मोहम्मद कैफ ने लिखा है कि गंगा-यमुना की धारा में ही उन्होंने तैराकी सीखी थी. गंगा का पानी बहुत ठंडा है. इतना ही नहीं कैफ ने उस नाव वाले से भी बातचीत की है, जिस पर बैठकर वो संगम तक नौका विहार करने गए थे. कैफ द्वारा एक्स पर पोस्ट करने के बाद इस वीडियो को तमाम लोगों ने शेयर किया.

इसके साथ ही इस वीडियो पर लोग अपने-अपने अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. कोई इसे गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल बता रहा है तो कोई कमेंट कर रहा है कि त्रिवेणी संगम और गंगा मैया के आशीर्वाद से ही मोहम्मद कैफ आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. वायरल वीडियो रविवार का बताया जा रहा है जिसे कैफ के परिवार वालों ने ही बनाया है.

ये भी पढ़ेंः नए साल पर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो यूपी की इन 5 जगहों को लिस्ट में कर लें शामिल; होगी फुल मस्ती

प्रयागराज: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रहे मोहम्मद कैफ ने प्रयागराज पहुंचकर संगम के जल में डुबकी लगाने के साथ ही तैराकी की. उनके साथ मौजूद उनके परिवार के लोगों ने नाव से नदी में कूदने और तैरने का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भारतीय क्रिकेट टीम को कई बार इंटरनेशनल मैचों में जीत दिलाने वाले क्रिकेटर मोहम्मद कैफ इन दिनों प्रयागराज आए हुए हैं. रविवार को त्रिवेणी संगम में स्नान करते और तैरते हुए उन्होंने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. वायरल वीडियो में मोहम्मद कैफ नाव पर खड़े दिखते हैं, जिसके बाद वो सीधे नदी में कूद जाते हैं. फिर नदी में अपनी तैराकी कला का प्रदर्शन करने लगते हैं.

इस दौरान नाव पर मौजूद उनके परिजन बता रहे हैं, इसी यमुना नदी में उन्होंने तैरने की कला सीखी है. सालों पुरानी अपनी उसी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. उसी नाव पर मोहम्मद कैफ का बेटा भी बैठा हुआ है जो अपने पिता के द्वारा नदी में तैरने पर खुशी के साथ हैरानी जताता हुआ दिख रहा है. क्योंकि, इससे पहले उसने कभी पिता को नदी में तैरते हुए नहीं देखा था.

कैफ के वीडियो की सोशल मीडिया पर हो रही सराहना: सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए मोहम्मद कैफ ने लिखा है कि गंगा-यमुना की धारा में ही उन्होंने तैराकी सीखी थी. गंगा का पानी बहुत ठंडा है. इतना ही नहीं कैफ ने उस नाव वाले से भी बातचीत की है, जिस पर बैठकर वो संगम तक नौका विहार करने गए थे. कैफ द्वारा एक्स पर पोस्ट करने के बाद इस वीडियो को तमाम लोगों ने शेयर किया.

इसके साथ ही इस वीडियो पर लोग अपने-अपने अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. कोई इसे गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल बता रहा है तो कोई कमेंट कर रहा है कि त्रिवेणी संगम और गंगा मैया के आशीर्वाद से ही मोहम्मद कैफ आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. वायरल वीडियो रविवार का बताया जा रहा है जिसे कैफ के परिवार वालों ने ही बनाया है.

ये भी पढ़ेंः नए साल पर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो यूपी की इन 5 जगहों को लिस्ट में कर लें शामिल; होगी फुल मस्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.