ETV Bharat / state

भगवान की शरण में अर्जुन! नामांकन से पहले बाबा अमरेश्वर धाम और माता सोनमेर मंदिर में की पूजा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

BJP candidate Arjun Munda worshiped. खूंटी लोकसभा सीट से नामांकन भरे जा रहे हैं. मंगलवार को दो राष्ट्रीय पार्टियों के दो दिग्गज नामांकन दाखिल करेंगे. इसको लेकर भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने नामांकन से पूर्व बाबा अमरेश्वर धाम और माता सोनमेर मंदिर में पूजा की.

Before nomination BJP candidate Arjun Munda worshiped at Baba Amreshwar Dham and Mata Sonmer temple
अर्जुन मुंडा ने नामांकन से पहले बाबा अमरेश्वर धाम और माता सोनमेर मंदिर में की पूजा
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 23, 2024, 1:18 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 1:41 PM IST

भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने नामांकन से पूर्व मंदिर में पूजा की

खूंटीः भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा नामांकन दाखिल करने से पहले बाबा अमरेश्वर धाम और माता सोनमेर के दरबार में हाजिरी लगाई. यहां उन्होंने अपनी पत्नी और पार्टी समर्थकों के साथ पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर काफी संख्या में उनके समर्थक अर्जुन मुंडा के साथ मौजूद रहे. साथ ही बाबा भोलेनाथ और माता सोनमेर का आशीर्वाद प्राप्त किया.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपनी पत्नी मीरा मुंडा और भाजपा कार्यकर्ता बाबा अमरेश्वर धाम में भगवान शिव की पूजा की. इसके बाद माता सोनमेर से अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा. जिले की चर्चित मंदिरों में पूजा करने के बाद एनडीए उम्मीदवार अर्जुन मुंडा सीधे समाहरणालय पहुंचे. नामांकन दाखिल करने के लिए बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के प्रस्तावक के रूप में पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि मैंने सबके कल्याण के लिए मंदिर में पूजा-अर्चना की. यहां पर काफी आत्मिक ढंग से पूजा करने का आज मुझे अवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि ये जीत जनता की जीत होगी ऐसी कामना के साथ मंदिर में सबकी प्रगति और उत्थान के लिए मैंने भगवान से प्रार्थना की है.

इसके साथ ही एनडीए से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा ने आगे कहा कि आज देश पीएम मोदी के नेतृत्व में तरक्की कर रहा है. ऐसे ही वो आगे भी तरक्की करे, जनमानस का विकास हो. इसी कामना के साथ भगवान से आशीर्वाद मांगा है. बता दें कि खूंटी लोकसभा सीट से मंंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से भी नामांकन किया जाना है.

इसे भी पढ़ें- मां दिउड़ी के चरणों में कालीचरण! नामांकन से पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने मंदिर में की पूजा, माता के चरणों में शीश नवाकर लिया जीत का आशीर्वाद - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- बिरसा मुंडा की धरती पर उतरेंगे सियासी सितारे! अर्जुन मुंडा के रोड शो में शामिल होंगे राजनाथ सिंह, कालीचरण मुंडा के नामांकन में सीएम रहेंगे मौजूद - Lok Sabha Election 2024

भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने नामांकन से पूर्व मंदिर में पूजा की

खूंटीः भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा नामांकन दाखिल करने से पहले बाबा अमरेश्वर धाम और माता सोनमेर के दरबार में हाजिरी लगाई. यहां उन्होंने अपनी पत्नी और पार्टी समर्थकों के साथ पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर काफी संख्या में उनके समर्थक अर्जुन मुंडा के साथ मौजूद रहे. साथ ही बाबा भोलेनाथ और माता सोनमेर का आशीर्वाद प्राप्त किया.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपनी पत्नी मीरा मुंडा और भाजपा कार्यकर्ता बाबा अमरेश्वर धाम में भगवान शिव की पूजा की. इसके बाद माता सोनमेर से अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा. जिले की चर्चित मंदिरों में पूजा करने के बाद एनडीए उम्मीदवार अर्जुन मुंडा सीधे समाहरणालय पहुंचे. नामांकन दाखिल करने के लिए बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के प्रस्तावक के रूप में पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि मैंने सबके कल्याण के लिए मंदिर में पूजा-अर्चना की. यहां पर काफी आत्मिक ढंग से पूजा करने का आज मुझे अवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि ये जीत जनता की जीत होगी ऐसी कामना के साथ मंदिर में सबकी प्रगति और उत्थान के लिए मैंने भगवान से प्रार्थना की है.

इसके साथ ही एनडीए से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा ने आगे कहा कि आज देश पीएम मोदी के नेतृत्व में तरक्की कर रहा है. ऐसे ही वो आगे भी तरक्की करे, जनमानस का विकास हो. इसी कामना के साथ भगवान से आशीर्वाद मांगा है. बता दें कि खूंटी लोकसभा सीट से मंंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से भी नामांकन किया जाना है.

इसे भी पढ़ें- मां दिउड़ी के चरणों में कालीचरण! नामांकन से पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने मंदिर में की पूजा, माता के चरणों में शीश नवाकर लिया जीत का आशीर्वाद - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- बिरसा मुंडा की धरती पर उतरेंगे सियासी सितारे! अर्जुन मुंडा के रोड शो में शामिल होंगे राजनाथ सिंह, कालीचरण मुंडा के नामांकन में सीएम रहेंगे मौजूद - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 23, 2024, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.