खूंटीः भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा नामांकन दाखिल करने से पहले बाबा अमरेश्वर धाम और माता सोनमेर के दरबार में हाजिरी लगाई. यहां उन्होंने अपनी पत्नी और पार्टी समर्थकों के साथ पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर काफी संख्या में उनके समर्थक अर्जुन मुंडा के साथ मौजूद रहे. साथ ही बाबा भोलेनाथ और माता सोनमेर का आशीर्वाद प्राप्त किया.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपनी पत्नी मीरा मुंडा और भाजपा कार्यकर्ता बाबा अमरेश्वर धाम में भगवान शिव की पूजा की. इसके बाद माता सोनमेर से अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा. जिले की चर्चित मंदिरों में पूजा करने के बाद एनडीए उम्मीदवार अर्जुन मुंडा सीधे समाहरणालय पहुंचे. नामांकन दाखिल करने के लिए बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के प्रस्तावक के रूप में पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि मैंने सबके कल्याण के लिए मंदिर में पूजा-अर्चना की. यहां पर काफी आत्मिक ढंग से पूजा करने का आज मुझे अवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि ये जीत जनता की जीत होगी ऐसी कामना के साथ मंदिर में सबकी प्रगति और उत्थान के लिए मैंने भगवान से प्रार्थना की है.
इसके साथ ही एनडीए से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा ने आगे कहा कि आज देश पीएम मोदी के नेतृत्व में तरक्की कर रहा है. ऐसे ही वो आगे भी तरक्की करे, जनमानस का विकास हो. इसी कामना के साथ भगवान से आशीर्वाद मांगा है. बता दें कि खूंटी लोकसभा सीट से मंंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से भी नामांकन किया जाना है.