मसौढ़ी: राजधानी पटना के मसौढ़ी के अति प्राचीन मंदिरों में से एक रामनाथेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. दूसरी सोमवारी पर सुबह से ही मंदिर में भक्तों का ताता लग गया. बता दें कि रामनाथेश्वर मंदिर को मनोकामना पूर्ण मंदिर भी कहा जाता है. यहां पर नंदी महाराज आकर्षण का केंद्र बने हुए रहते हैं. मंदिर में भगवान शिव से कोई भी मनोकामना मांगने से पहले नंदी महाराज की कान में बोला जाता है, ऐसे में नंदी महाराज भगवान शिव के मैसेंजर का काम करते हैं.
![Ramanatheshwar Temple of Masaurhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-07-2024/shiv_29072024083940_2907f_1722222580_542.jpg)
नंदी के कान में कहने पर शिव पूरी करते मन्नत: पुराणों में ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव ने नंदी महाराज को वरदान दिया था जो कोई भी भक्त अगर तुम्हारे कान में अपनी मनोकामना मांगेगा हम उसे पूरा करेंगें. ऐसे में हर शिवालियों में शिव भक्त भगवान शिव के साथ नंदी महाराज की भी साथ में पूजा करते हैं और अपनी मनोकामना को उनके कान में मांगते हैं. वहीं, श्री राम जानकी ठाकुरवाडी मंदिर के पुजारी गोपाल पांडे ने कहा कि नंदी महाराज के कान में बोलने और कुछ मांगने से पहले सबसे पहले 'ओम' बोला जाता है, उसके बाद अपनी मनोकामनाएं मांगी जाती है.
![Ramanatheshwar Temple of Masaurhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-07-2024/shiv_29072024083940_2907f_1722222580_971.jpg)
नंदी के कान में कही जाती मनोकामना: मसौढ़ी के मंडप श्री रामनाथेश्वरार मंदिर में पूजा करने आई स्थानीय स्वाति कुमारी, पूजा कुमारी, रश्मि कुमारी, श्रद्धा कुमारी आदि लोगों ने कहा कि भगवान शिव से कोई भी मुराद मंगनी हो तो पहले नंदी महाराज के कान में अपनी मनोकामना मांगा जाता है, जो कोई भी नंदी के कान में अपनी मनोकामना मांगता है वह पूरा होता है.
![Ramanatheshwar Temple of Masaurhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-07-2024/shiv_29072024083940_2907f_1722222580_882.jpg)
"हम लोग को भगवान भोलेनाथ से जो कुछ भी मांगना होता है तो पहले नंदी महाराज के कान में कहते है. ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की पूजा के साथ-साथ नंदी महाराज की भी पूजा की जाती है. साथ ही कहा जाता है कि नंदी के कान में अपनी मनोकामना कहना से वह पूरी हो जाती है. नंदी महाराज भगवान शिव के मैसेंजर हैं जो कुछ भी भगवान शिव से मांगना होता है नंदी महाराज के कान में कह दिया जाता है." - स्वाति कुमारी, स्थानीय, मसौढ़ी
इसे भी पढ़े- Sawan Somwari 2023: मसौढ़ी के रामनाथेश्वर मंदिर में शिव भक्तों की उमड़ी भीड़, यहां हर मनोकामना होती है पूरी