झांसी: बुंदेलखंड विवि द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग की तारिख तय हो गई है. विवि प्रशासन द्वारा शासन को जो समय सारिणी भेजी गई थी, उसे अनुमोदन मिल गया है. काउंसलिंग आज 13 अगस्त से शुरू हो चुकी है. इसका आखिरी चरण 5 अक्टूबर तक चलेगा.
बुंदेलखंड विवि ने पहले 5 अगस्त को बीएड काउंसलिंग करने का निर्णय लिया था. लेकिन, कई कोर्स का परीक्षा परिणाम घोषित न हो पाने के चलते काउंसलिंग पर निर्णय नहीं हो पाया. इसके बाद पीजी परीक्षाओं का परिणाम घोषित हुआ, तो विवि प्रशासन ने 13 अगस्त से काउंसलिंग कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा था.
आज शासन ने इसपर मोहर लगाते हुए आदेश जारी कर दिया है. अब समय सारिणी अनुसार प्रथम और द्वितीय चरण की काउंसलिंग 13 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगी. इसके बाद पूल काउंसलिंग चरण 11 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा. जिसमें प्रवेश न लेने वाले छात्रों की जगह, पहले मौका न मिलने वाले छात्रों को संबंधित विवि या महाविद्यालय चुनने का मौका दिया जाएगा. इसके बाद सीधे प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 20 सितंबर से 28 सिंतबर तक चलेगी.
सबसे आखिरी चरण में मॉइनॉरिटी प्रवेश होगा, जो 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के बीच होगा. विवि के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया, कि काउंसलिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज से प्रथम चरण की काउंसलिंग शुरू हो गई है.