ETV Bharat / state

बारिश के बाद लोगों को लुभाने लगी लोध फॉल की खूबसूरती, दूर-दूर से आनंद उठाने पहुंच रहे लोग - Lodh waterfall

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 7, 2024, 2:06 PM IST

Lodh waterfall. लातेहार के महुआडांड़ में स्थित लोध जलप्रपात लोगों को लुभाने लगा है. बरसात के बाद इसकी खूबसूरती चरम पर पहुंच गई है. दूर-दूर से लोग यहां घूमने आ रहे हैं.

Lodh waterfall
लोध जलप्रपात (ईटीवी भारत)

लातेहार: पहली बारिश के साथ ही लातेहार जिले के लोध जलप्रपात (बुढ़ा घाघ जलप्रपात) की खूबसूरती चरम पर पहुंच गई है. करीब 143 मीटर की ऊंचाई से गिरते इस जलप्रपात का मनोरम दृश्य देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. यह झारखंड का सबसे ऊंचा जलप्रपात है.

लोध फॉल से जानकारी देते संवाददाता राजीव कुमार (ईटीवी भारत)

दरअसल, लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में स्थित लोध जलप्रपात को बूढ़ा घाघ जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता है. 143 मीटर की ऊंचाई से पहाड़ों से गिरता यह जलप्रपात पर्यटकों का मन मोह लेता है. मानसून के बाद पहली बारिश के साथ ही लोध जलप्रपात की खूबसूरती देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है.

वैसे तो यहां देश के कोने-कोने से पर्यटक आते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा पर्यटक पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड के विभिन्न इलाकों से आते हैं. यहां सबसे ज्यादा भीड़ अक्टूबर से फरवरी महीने तक होती है. नेतरहाट आने वाले पर्यटक लोध जलप्रपात का मनोरम दृश्य देखने भी आते हैं. तीन तरफ से ऊंचे पहाड़ों से घिरे होने के कारण शाम 4:00 बजे के बाद इस जलप्रपात पर सूर्य की रोशनी नहीं पहुंच पाती है.

भारी बारिश के बाद हो जाता है खतरनाक

बरसात के दिनों में जब भारी बारिश होती है, तो लोध जलप्रपात खतरनाक भी हो जाता है. बुढ़ा नदी में बाढ़ आने के बाद जलप्रपात में पानी का बहाव काफी अधिक और तेज होता है. ऐसे में लापरवाही बरतने वाले पर्यटकों को भारी नुकसान भी हो सकता है. इसीलिए यहां आने वाले पर्यटकों को जलप्रपात के गहरे पानी में न उतरने की सलाह दी जाती है. हालांकि जलप्रपात के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

स्थानीय लोगों की ओर से एक कमेटी भी बनाई गई है, जिसके वालंटियर भी गोताखोरों के तौर पर जलप्रपात के आसपास मौजूद रहते हैं. किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर वालंटियर तुरंत सक्रिय होकर मदद मुहैया कराते हैं. एडवाइजरी के बाद भी कुछ पर्यटक लापरवाही दिखाते हैं और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसीलिए यहां आने वाले सभी पर्यटकों को जलप्रपात के आसपास तय सुरक्षा मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करने की सलाह दी जाती है.

रांची से 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है लोध

लोध जलप्रपात लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में स्थित है. प्रखंड मुख्यालय से इसकी दूरी करीब 17 किलोमीटर है. जबकि लातेहार जिला मुख्यालय से यह 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. राजधानी रांची से इसकी दूरी करीब 200 किलोमीटर है. यहां सड़क मार्ग से ही पहुंचा जा सकता है.

रांची से आने वाले पर्यटक सड़क मार्ग से लोहरदगा या लातेहार होते हुए महुआडांड़ पहुंच सकते हैं, जिसके बाद लोध जलप्रपात के मुख्य द्वार तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क बनाई गई है. यहां वाहन का टोकन कटता है और पर्यटकों का रजिस्ट्रेशन होता है. इसके बाद पर्यटक करीब 400 से 500 मीटर पैदल चलकर लोध जलप्रपात पहुंचते हैं. जलप्रपात के आसपास के इलाके को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाया गया है. यहां पॉलीथिन के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध है.

यह भी पढ़ें:

प्रकृति की गोद में बसा है हजारीबाग का बैलगिरी जलप्रपात, नजारा ऐसा कि रोम-रोम हो जाए आनंदित

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचीं खूंटी के पेरवाघाघ, प्राकृतिक सुंदरता का उठाया लुत्फ

फोटो लेने के चक्कर में जान से खिलवाड़! हर साल पलामू के बूढ़ा घाघ और सुग्गा फॉल में जान गंवा देते हैं कई लोग

लातेहार: पहली बारिश के साथ ही लातेहार जिले के लोध जलप्रपात (बुढ़ा घाघ जलप्रपात) की खूबसूरती चरम पर पहुंच गई है. करीब 143 मीटर की ऊंचाई से गिरते इस जलप्रपात का मनोरम दृश्य देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. यह झारखंड का सबसे ऊंचा जलप्रपात है.

लोध फॉल से जानकारी देते संवाददाता राजीव कुमार (ईटीवी भारत)

दरअसल, लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में स्थित लोध जलप्रपात को बूढ़ा घाघ जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता है. 143 मीटर की ऊंचाई से पहाड़ों से गिरता यह जलप्रपात पर्यटकों का मन मोह लेता है. मानसून के बाद पहली बारिश के साथ ही लोध जलप्रपात की खूबसूरती देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है.

वैसे तो यहां देश के कोने-कोने से पर्यटक आते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा पर्यटक पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड के विभिन्न इलाकों से आते हैं. यहां सबसे ज्यादा भीड़ अक्टूबर से फरवरी महीने तक होती है. नेतरहाट आने वाले पर्यटक लोध जलप्रपात का मनोरम दृश्य देखने भी आते हैं. तीन तरफ से ऊंचे पहाड़ों से घिरे होने के कारण शाम 4:00 बजे के बाद इस जलप्रपात पर सूर्य की रोशनी नहीं पहुंच पाती है.

भारी बारिश के बाद हो जाता है खतरनाक

बरसात के दिनों में जब भारी बारिश होती है, तो लोध जलप्रपात खतरनाक भी हो जाता है. बुढ़ा नदी में बाढ़ आने के बाद जलप्रपात में पानी का बहाव काफी अधिक और तेज होता है. ऐसे में लापरवाही बरतने वाले पर्यटकों को भारी नुकसान भी हो सकता है. इसीलिए यहां आने वाले पर्यटकों को जलप्रपात के गहरे पानी में न उतरने की सलाह दी जाती है. हालांकि जलप्रपात के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

स्थानीय लोगों की ओर से एक कमेटी भी बनाई गई है, जिसके वालंटियर भी गोताखोरों के तौर पर जलप्रपात के आसपास मौजूद रहते हैं. किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर वालंटियर तुरंत सक्रिय होकर मदद मुहैया कराते हैं. एडवाइजरी के बाद भी कुछ पर्यटक लापरवाही दिखाते हैं और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसीलिए यहां आने वाले सभी पर्यटकों को जलप्रपात के आसपास तय सुरक्षा मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करने की सलाह दी जाती है.

रांची से 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है लोध

लोध जलप्रपात लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में स्थित है. प्रखंड मुख्यालय से इसकी दूरी करीब 17 किलोमीटर है. जबकि लातेहार जिला मुख्यालय से यह 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. राजधानी रांची से इसकी दूरी करीब 200 किलोमीटर है. यहां सड़क मार्ग से ही पहुंचा जा सकता है.

रांची से आने वाले पर्यटक सड़क मार्ग से लोहरदगा या लातेहार होते हुए महुआडांड़ पहुंच सकते हैं, जिसके बाद लोध जलप्रपात के मुख्य द्वार तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क बनाई गई है. यहां वाहन का टोकन कटता है और पर्यटकों का रजिस्ट्रेशन होता है. इसके बाद पर्यटक करीब 400 से 500 मीटर पैदल चलकर लोध जलप्रपात पहुंचते हैं. जलप्रपात के आसपास के इलाके को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाया गया है. यहां पॉलीथिन के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध है.

यह भी पढ़ें:

प्रकृति की गोद में बसा है हजारीबाग का बैलगिरी जलप्रपात, नजारा ऐसा कि रोम-रोम हो जाए आनंदित

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचीं खूंटी के पेरवाघाघ, प्राकृतिक सुंदरता का उठाया लुत्फ

फोटो लेने के चक्कर में जान से खिलवाड़! हर साल पलामू के बूढ़ा घाघ और सुग्गा फॉल में जान गंवा देते हैं कई लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.