जयपुर. जिले के सांभर लेक कस्बे में कावड़ियों के साथ पुलिस की ओर से मारपीट की घटना को लेकर अब सियासी बहस तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस घटना की निंदा की है. वहीं, भाजपा विधायक बाल मुकुंदाचार्य का कहना है कि इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाना चाहिए.
बता दें कि सांभर लेक में कावड़ लेकर जा रहे कावड़ियों के साथ पुलिस ने रविवार रात को मारपीट की थी. उनके साथ थाने में भी मारपीट की गई. इस घटना के विरोध में आज सोमवार को स्थानीय लोगों ने थाने पर प्रदर्शन किया. हालांकि, इस मामले को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार ने कावड़ियों से मारपीट के आरोपी कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. इस मामले की जांच एएसपी (SIUCAW) जयपुर ग्रामीण को सौंपी गई है.
जूली बोले- भाजपा के राज में कावड़ियों से मारपीट : नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि आज सोमवार का दिन है. सावन का महीना है. सांभर में कावड़ियों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की गई है. जिसकी निंदा करता हूं. झुंझुनू में भी कावड़ियों पर होमगार्ड की ओर से लाठियां बरसाने का मामला सामने आया है. धार्मिकता की दुहाई देने वाली भाजपा के राज में इस प्रकार से कावड़ियों के साथ मारपीट और लाठीचार्ज हो रहा है. यह गलत है. एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर करना काफी नहीं है. इसके पीछे जो भी दोषी हैं. उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : घर में घुसे युवक की पिटाई से मौत! परिजनों ने 12 घंटे बाद खत्म किया धरना - Dausa Youth Death case
कावड़ियों से अभद्रता कांग्रेस राज में आम थी : भाजपा विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने कहा कि कांग्रेस के शासन में कावड़ियों से अभद्रता, मारपीट और उनका भजन रोकना आम बात थी. भाजपा की सरकार बनने के बाद आनंद से कावड़ यात्राएं निकाली जा रही हैं. सांभर का एक वीडियो आया है. यह दुखद है. इसमें जो भी जिम्मेदार हैं. उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए. कावड़ यात्रा में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आना चाहिए. अगर पुलिस ने ऐसा काम किया है या थाने में यह घटना हुई है. तो इसकी जांच होनी चाहिए और जो दोषी हैं. उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए.