गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वनमंडल में भालुओं के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार शाम भालू के हमले से 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. शनिवार सुबह भालुओं के दो अलग अलग मामलों में एक की मौत और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मरवाही के प्रभागीय वन अधिकारी रौनक गोयल ने इस बात की जानकारी दी.
भालू के हमले से बच्ची की मौत: प्रभागीय वन अधिकारी रौनक गोयल ने बताया कि शुक्रवार शाम को बेलघरिया गांव में एक 13 साल की बच्ची विद्या केवट मवेशी चराने के लिए जंगल गई थी. वहां भालू ने उस पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई.
भालू ने हमला कर दिया. भालू एक घर में घुसा हुआ था. हमें पता नहीं था. जैसे ही घर में घुसा तो भालू में हमलोगों पर हमला कर दिया.- घायल
मशरूम बीनने गए लोगों पर भालू का हमला: अधिकारी के मुताबिक शनिवार सुबह दो अलग-अलग मामलों में भालू के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई. 4 लोग गंभीर रूप से घायल है. पहली घटना में मरवाही वन परिक्षेत्र के बेलझिरिया के ठीहाई टोला गांव के रहने वाले तीन ग्रामीण सुबह मशरूम बीनने घर के पास स्थित रतनजोत प्लांट गए थे. तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया. हमले में 32 साल के ग्रामीण की मौत हो गई. चरण सिंह खैरवार (50) और रामकुमार (30) गंभीर रूप से घायल हो गए.
कल से कुल 7 मरीज आए हैं. उसमें एक 13 साल की लड़की की मौत हो गई. उसके परिजनों का कहना है कि भालू ने उस पर हमला किया था. उसके चेहरे को भालू ने खराब कर दिया था. -डॉ हरिओम गुप्ता, चिकित्सा
खेत देखने गए लोगों पर बीयर अटैक: वहीं एक दूसरी घटना में करगीकला गांव में हुई. भालू ने खेत देखने गए दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया. इस हमले में दो ग्रामीण सेवक लाल यादव (30) और सेमलाल गोंड (45) घायल हो गए. घायलों को 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
कल भालू के हमले से एक लड़की की मौत हो गई. कई लोग घायल हुए हैं. हमने मुनादी कराई है . गांव के लोगों को अलर्ट किया गया है. ताकि गांव के लोग भालू प्रभावित क्षेत्र न पहुंचे. साथ ही न ही अंधेरे में घर से निकले.- रमेश कुमार खैरवार, फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर, मरवाही
मृतक के परिजनों को 25 हजार की सहायता: रौनक गोयल ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल 25,000 रुपये की सहायता दी जाएगी, जबकि बाकी मुआवजा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दिया जाएगा.
(एजेंसी इनपुट के साथ)