आगरा: आगरा में शुक्रवार सुबह डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने अपने कैंप कार्यालय में शहर से सटे विकास खंड (ब्लाॅक) के खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें मामला तब गरमा गया, जब डीएम ने ब्लाॅक बरौली अहीर में जन समस्या के अंबार और विकास कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई.
आरोप है कि, डीएम की नाराजगी पर ब्लाॅक बरौली अहीर के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अनिरुद्ध सिंह चौहान ने अभद्रता की. गाली गलौच की. जान से मारने की धमकी दी और हाथापाई का प्रयास किया. इसके बाद ब्लाॅक खंदौली के सहायक विकास अधिकारी पंचायत पंकज कुमार की तहरीर पर रकाबगंज थाना पुलिस ने खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. आरोपी अनिरुद्ध सिंह चौहान फरार है.
जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर डीएम भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में शहर की सीमा से सटे ब्लाॅक के विकास कार्य की समीक्षा बैठक चल रही थी. इसमें मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह के साथ ही ब्लाॅक अकोला की खंड विकास अधिकारी सुष्मिता यादव खण्ड, ब्लाॅक एत्मादपुर और खंदौली के खंड विकास अधिकारी अमित कुमार, ब्लाॅक बिचपुरी की की खण्ड विकास अधिकारी नेहा सिंह, ब्लाॅक बरौली अहीर के खंड विकास अधिकारी अनिरूद्ध सिंह चौहान, ब्लाॅक अकोला के सहायक अधिकारी पंचायत शैलेन्द सिंह सोलंकी और खंदौली ब्लाॅक के सहायक अधिकारी पंचायत पंकज कुमार मौजूद थे.
मारपीट और हाथापाई का प्रयास: ब्लाॅक खंदौली के सहायक अधिकारी पंचायत पंकज कुमार की शिकायत पर रकाबगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इसके मुताबिक, कैंप कार्यालय में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक शालीनता एवं शांतिपूर्ण चल रही थी. डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने ब्लाॅक विकास खण्ड बरौली अहीर की समीक्षा के दौरान खंड विकास अधिकारी अनिरूद्ध सिंह चौहान से क्षेत्रीय जनता की समस्याओं एवं विकास कार्यों की धीमी गति पर जानकारी ली. उन्होंने इस पर नाराजगी जताई. इस पर खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान अचानक उत्तेजित हो गए. उन्होंने डीएम से अभद्र भाषा में बात की. गाली गलौच और जान से मारने की धमकी दी. मारपीट और शारीरिक हमला कर हाथापाई का प्रयास किया. इससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी.
अमर्यादित व्यवहार से सभी रहे गए क्षुब्ध: रकाबगंज थाना में मुकदमा दर्ज कराने वाले पंकज कुमार का कहना है कि, खंड विकास अधिकारी अनिरूद्ध सिंह चौहान के डीएम महोदय के साथ किए गए अमर्यादित व्यवहार एवं आचरण से हम सब क्षुब्ध रह गए. ये गंभीर मामला है, जो कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत है. इसलिए, अमर्यादित कृत्य के लिए ब्लाॅक बरौली अहीर के खण्ड विकास अधिकारी अनिरूद्ध सिंह चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
ये मामला बना विवाद की जड़: आगरा में 4 फरवरी 2024 को ब्लाॅक बरौली अहीर के गांव कली में सड़क और नाला निर्माण न होने से आहत ग्रामीणों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया था. गांव नगला कली के भगवान सिंह और उनकी पत्नी उषा देवी ने शादी की साहगिरह नाले के गंदे पानी में मनाई थी. भगवान सिंह दूल्हा और उषा देवी इस दौरान दुल्हन बनी. ढोल और बाजे भी बजे. इसके साथ ही ग्रामीणों ने विरोध किया, तो जिला प्रशासन की खूब किरकिरी हुई.
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने इस पर तत्काल कार्रवाई की. इस पर वहां पर काम शुरू हुआ. इससे ग्रामीणों की समस्या का समाधान हुआ. सूत्रों की मानें तो इसी मामले में डीएम ने नाराजगी जताई थी. जबकि, खंड विकास अधिकारी का इसके बाद में ब्लाॅक बरौली अहीर में तबदला हुआ है. इस पर दोनों में बहस के बाद ये सब हुआ. (BDO Anirudh Singh Chauhan threatened to kill Agra DM Bhanu Chandra Goswami)