मंडी: विकास खंड धनोटू के अंतर्गत ग्राम पंचायत भ्यारटा की प्रधान पर ढाबन वार्ड के पंचायत समिति सदस्य सुधीर सेन ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस संबंध में उन्होंने विकास खंड अधिकारी को शिकायत सौंप कर जांच की मांग उठाई हैं. उन्होंने पंचायत प्रधान पर सीमेंट चोरी और गलत जिओ टैगिंग करने के आरोप लगाए है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पंचायत प्रधान सरकारी सीमेंट बेच रही है, जो पंचायत के विकास कार्यों के लिए सरकार ने उपलब्ध करवाया है.
इसके अलावा उनकी जिओ टैग भी पूरी तरह से गलत है. काम के बजट कहीं और के लिए आते हैं और काम कहीं और कर दिया गया है. ऊपर से उसके जिओ टैग भी गलत किये गए है. ढाबन वार्ड के बीडीसी सदस्य सुधीर सेन ने कहा की भ्यारटा पंचायत में पंचायत प्रधान की सीमेंट चोरी, गलत जिओ टैगिंग और गलत बीपीएल चयन की शिकायत प्रखंड विकास अधिकारी को दी गई है.
वहीं भयारटा पंचायत प्रधान प्रिया जयसवाल ने कहा की पंचायत में बिल्कुल निष्पक्षता से काम किया है. मेरे ऊपर जो भी आरोप लगे है वे सभी मुझे व्यक्तिगत तौर पर टारगेट करने के लिए लगाए है. सभी आरोप निराधार है. उधर, विकास खंड अधिकारी धनोटू का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे विवेक चौहान ने कहा की मेरे पास धनोटू विकास खंड का अतिरिक्त कार्यभार है शिकायत मिली है मगर शिकायत स्पष्ट नहीं है. शिकायतकर्ता को कार्यालय बुलाकर बात की जाएगी. वैसे भी अभी आचार सहिंता लगी है जो भी जांच योग्य नियम होंगे उन पर अमल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:धर्मपुर में घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, एक पर पहले भी दर्ज हैं कई मामले