बरेली : जिले के कैंट थाना क्षेत्र स्थित सदर बाजार में एसबीआई बैंक के एटीएम को दो स्थानीय युवकों ने काटकर कैश निकालने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक आरोपी बीबीए का छात्र है. वहीं, मामला गुरुवार देर रात का बताया जा रहा है.
कैंट थाने को दी गई सूचना : बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार में एसबीआई का एटीएम लगा हुआ है. गुरुवार देर रात कैंट थाना क्षेत्र के रहने वाले दो आरोपी एटीएम में रखे पैसों को लूटने पहुंच गए. एटीएम काटने के दौरान मुख्यालय मुंबई में सायरन बज गया. जिसके बाद मुंबई के एसबीआई की टीम ने तुरंत मामले की सूचना कैंट थाने की पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची कैंट थाने की पुलिस ने एटीएम काटने की कोशिश कर रहे दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.
यूट्यूब पर देखकर एटीएम काटने पहुंचा था बीबीए का छात्र : क्षेत्राधिकारी प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार में लगे एसबीआई के एटीएम को काटने की कोशिश कर रहे बीबीए छात्र अंकुर उर्फ प्रेम गोस्वामी और उसके साथी मोहम्मद रशीद को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो पता चला कि उन्होंने एटीएम काटने की जानकारी यूट्यूब पर देखकर सीखी. एटीएम काटने वाले आरोपी अंकुर उर्फ प्रेम गोस्वामी को होली के त्योहार के लिए शॉपिंग और अन्य खर्चों के लिए पैसे की जरूरत थी और उसके साथ में मौजूद उसके साथी मोहम्मद रशीद को ईद पर अपनी शॉपिंग करने के लिए पैसों की जरूरत थी. इतना ही नहीं दोनों नशे के भी आदी हैं और दोनों ने मिलकर बैंक के एटीएम काटने की कोशिश की थी, लेकिन सायरन बजाने से मुख्यालय से सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद कैंट थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जहां शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : फिल्मी स्टाइल में 30 लाख से भरा एटीएम उखाड़ पिकअप पर लाद निकल भागे चोर