ETV Bharat / state

बस्ती पेशाब कांड; कार्रवाई न करने पर थानेदार सस्पेंड, चार आरोपी गिरफ्तार - BASTI URINATION CASE

बर्थ डे पार्टी में बुलाकर निर्वस्त्र कर मारपीट करने और मुंह पर पेशाब करने से आहत होकर किशोर ने आत्महत्या कर ली थी.

पुलिस की गिरफ्त में पेशाब कांड के आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में पेशाब कांड के आरोपी. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 12 hours ago

Updated : 12 hours ago

बस्ती: दलित किशोर पर पेशाब करने और थूक चटाने के मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना में हीलाहवाली करने वाले कप्तानगंज के थानाधयक्ष को एसपी ने निलंबित कर दिया है. बर्थ डे पार्टी में बुलाकर निर्वस्त्र कर मारपीट करने और मुंह पर पेशाब करने से आहत किशोर ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में नामजद शिकायत की थी.



मामला बीती 20-21 की रात का है. जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने साथी नाबालिग को फोन कर बर्थडे पार्टी में बुलाया था. नाबालिग बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया तो वहां पर चार लोग मौजूद थे. इन लोगों ने पहले नाबालिग को नंगा करके मारा पीटा. उसके बाद उसके मुंह पर पेशाब कर दी. आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया. नाबालिग ने वीडियो डिलीट करने की मिन्नत की तो उसको थूक कर चटाया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. नाबालिग ने यह बात अपने परिजनों को बताई. इसके बाद परिजनों ने कप्तानगंज थाने पर तहरीर दी.

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर ले ली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. इससे आरोपियों के हौसले बढ़ गए. आरोपी लगातार नाबालिग को प्रताड़ित कर रहे थे. इससे आहत होकर नाबालिग ने सुसाइड कर लिया. इसके बाद नाराज परिजन शव लेकर कप्तानगंज थाने पहुंचे. यहां घंटों इंतजार के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद परिजन शव को लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए, तो पुलिस ने आनन फानन मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एसपी ने मामले में हीलाहवाली करने वाले कप्तानगंज के थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया.

एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि 23 तारीख को युवक के सुसाइड करने की सूचना मिली थी. इस पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. परिजनों का आरोप था कि गांव के ही कुछ लोगों ने उनके बेटे को बर्थडे पार्टी में बुलाया था. जहां उसके साथ मारपीट की गई और चेहरे पर पेशाब कर थूक भी चटाया गया. जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया और मंगलवार को चार आरोपियों का गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में त्वरित कार्रवाही न करने पर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : मेरठ पेशाब कांड के पीड़ित की हत्या में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा, पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं - MEERUT PEE SCANDAL

यह भी पढ़ें : मेरठ पेशाब कांड के पीड़ित युवक की हत्या; मां बोली- जिन लड़कों ने पिलाई थी यूरीन, उन्हीं ने मार डाला - MEERUT URINE SCANDAL

बस्ती: दलित किशोर पर पेशाब करने और थूक चटाने के मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना में हीलाहवाली करने वाले कप्तानगंज के थानाधयक्ष को एसपी ने निलंबित कर दिया है. बर्थ डे पार्टी में बुलाकर निर्वस्त्र कर मारपीट करने और मुंह पर पेशाब करने से आहत किशोर ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में नामजद शिकायत की थी.



मामला बीती 20-21 की रात का है. जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने साथी नाबालिग को फोन कर बर्थडे पार्टी में बुलाया था. नाबालिग बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया तो वहां पर चार लोग मौजूद थे. इन लोगों ने पहले नाबालिग को नंगा करके मारा पीटा. उसके बाद उसके मुंह पर पेशाब कर दी. आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया. नाबालिग ने वीडियो डिलीट करने की मिन्नत की तो उसको थूक कर चटाया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. नाबालिग ने यह बात अपने परिजनों को बताई. इसके बाद परिजनों ने कप्तानगंज थाने पर तहरीर दी.

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर ले ली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. इससे आरोपियों के हौसले बढ़ गए. आरोपी लगातार नाबालिग को प्रताड़ित कर रहे थे. इससे आहत होकर नाबालिग ने सुसाइड कर लिया. इसके बाद नाराज परिजन शव लेकर कप्तानगंज थाने पहुंचे. यहां घंटों इंतजार के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद परिजन शव को लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए, तो पुलिस ने आनन फानन मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एसपी ने मामले में हीलाहवाली करने वाले कप्तानगंज के थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया.

एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि 23 तारीख को युवक के सुसाइड करने की सूचना मिली थी. इस पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. परिजनों का आरोप था कि गांव के ही कुछ लोगों ने उनके बेटे को बर्थडे पार्टी में बुलाया था. जहां उसके साथ मारपीट की गई और चेहरे पर पेशाब कर थूक भी चटाया गया. जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया और मंगलवार को चार आरोपियों का गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में त्वरित कार्रवाही न करने पर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : मेरठ पेशाब कांड के पीड़ित की हत्या में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा, पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं - MEERUT PEE SCANDAL

यह भी पढ़ें : मेरठ पेशाब कांड के पीड़ित युवक की हत्या; मां बोली- जिन लड़कों ने पिलाई थी यूरीन, उन्हीं ने मार डाला - MEERUT URINE SCANDAL

Last Updated : 12 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.