ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ी अंदाज में दिखे किली पॉल, बस्तरिया गाने पर रील्स तैयार कर बटोरी सुर्खियां - Bastariya song

Kili Paul Making Reels On Bastar Song: इन दिनों किली पॉल छत्तीसगढ़ी अंदाज में नजर आ रहे हैं. किली पॉल का बस्तरिया गाने पर बना रील्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पॉल को काफी व्यूज भी मिल चुके हैं.

Kili Paul Making Reels On Bastar Song
छत्तीसगढ़ी अंदाज में दिखे किली पॉल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 3, 2024, 8:15 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 10:00 PM IST

रायपुर: इन दिनों विदेश में भी छत्तीसगढ़ी गीतों की धूम मची हुई है. तंजानिया के फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर किली पॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में किली ने छत्तीसगढ़ी गानों पर रील्स बनाए हैं. लोगों को ये रील्स काफी पसंद आ रहे हैं. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो में 2 मिलियन के अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

किली पॉल का वीडियो जमकर हो रहा वायरल: दरअसल, तंजानिया के फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर किली पॉल हिंदी गानों पर डांस करके वीडियो बनाने के लिए पहचाने जाते हैं. किली पॉल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में किली छत्तीसगढ़ी गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. ये गीत बस्तरिया है, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. बस्तरिया गीतों पर किली ऐसे ऐसे नाच रहे हैं, मानों कोई छत्तीसगढ़िया कलाकार इन गीतों पर डांस कर रहा हो. इंस्टाग्राम पर इनके वीडियोज को काफी लोगों ने देखा है.

अब हर कोई इन गीतों पर बना रहा वीडियो: इतना ही नहीं किली की वजह से देशभर में इन बस्तरिया गानों पर रील बनाने का काम चल रहा है. बस्तरिहा गाना और सुंदरा बाबू गीत छत्तीसगढ़ में भी काफी चर्चा में रहा है. सोशल मीडिया पर करोड़ों लोगों ने इसे देखा है. बस्तरिहा गाने में गांव के बाजार, पहनावे और संस्कृति को दर्शाया गया है. बता दें कि इन बस्तरिया गीतों को हिरेश सिन्हा और जितेश्वरी सिन्हा ने गाया है. यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर इस गीत को तैयार किया गया है. छत्तीसगढ़ में अक्सर पार्टी में लोग इन गीतों पर डांस करते है.

Kili Paul Bhojpuri Video: मोरे सैयां हो सुतला तनी...खेसारी लाल के गाने पर थिरके किली पॉल, मदमस्त फैन्स बोले- आग लगा दी भाई
WATCH: 'मैं निकला गड्डी लेके' पर किली पॉल ने बहन संग किया जोरदार डांस, सनी देओल ने वीडियो शेयर कर लुटाया खूब प्यार
Kili Paul-Neema Paul Sings Pathaan Song: बहन नीमा पॉल संग किली पॉल ने 'बेशर्म रंग' की सुर में मिलाया सुर, फैंस से बोले- Rate This

रायपुर: इन दिनों विदेश में भी छत्तीसगढ़ी गीतों की धूम मची हुई है. तंजानिया के फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर किली पॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में किली ने छत्तीसगढ़ी गानों पर रील्स बनाए हैं. लोगों को ये रील्स काफी पसंद आ रहे हैं. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो में 2 मिलियन के अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

किली पॉल का वीडियो जमकर हो रहा वायरल: दरअसल, तंजानिया के फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर किली पॉल हिंदी गानों पर डांस करके वीडियो बनाने के लिए पहचाने जाते हैं. किली पॉल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में किली छत्तीसगढ़ी गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. ये गीत बस्तरिया है, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. बस्तरिया गीतों पर किली ऐसे ऐसे नाच रहे हैं, मानों कोई छत्तीसगढ़िया कलाकार इन गीतों पर डांस कर रहा हो. इंस्टाग्राम पर इनके वीडियोज को काफी लोगों ने देखा है.

अब हर कोई इन गीतों पर बना रहा वीडियो: इतना ही नहीं किली की वजह से देशभर में इन बस्तरिया गानों पर रील बनाने का काम चल रहा है. बस्तरिहा गाना और सुंदरा बाबू गीत छत्तीसगढ़ में भी काफी चर्चा में रहा है. सोशल मीडिया पर करोड़ों लोगों ने इसे देखा है. बस्तरिहा गाने में गांव के बाजार, पहनावे और संस्कृति को दर्शाया गया है. बता दें कि इन बस्तरिया गीतों को हिरेश सिन्हा और जितेश्वरी सिन्हा ने गाया है. यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर इस गीत को तैयार किया गया है. छत्तीसगढ़ में अक्सर पार्टी में लोग इन गीतों पर डांस करते है.

Kili Paul Bhojpuri Video: मोरे सैयां हो सुतला तनी...खेसारी लाल के गाने पर थिरके किली पॉल, मदमस्त फैन्स बोले- आग लगा दी भाई
WATCH: 'मैं निकला गड्डी लेके' पर किली पॉल ने बहन संग किया जोरदार डांस, सनी देओल ने वीडियो शेयर कर लुटाया खूब प्यार
Kili Paul-Neema Paul Sings Pathaan Song: बहन नीमा पॉल संग किली पॉल ने 'बेशर्म रंग' की सुर में मिलाया सुर, फैंस से बोले- Rate This
Last Updated : Feb 3, 2024, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.