ETV Bharat / state

बस्तर पुलिस ने देर रात चलाया एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान - एक युद्ध नशे के विरुद्ध

Ek yuddh nashe ke biruddh Campaign in Jagdalpur: बस्तर पुलिस ने शुक्रवार देर रात "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" अभियान चलाया. पुलिस की टीम ने इस दौरान वाहनों की चेकिंग की.

Ek yuddh nashe ke biruddh Campaign in Jagdalpur
बस्तर पुलिस का एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 24, 2024, 9:21 PM IST

एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान

बस्तर: बस्तर पुलिस ने शुक्रवार देर रात "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" अभियान चलाया. जिले में नशा मुक्ति अभियान को लेकर और जनता के बीच बेहतर पुलिसिंग हो सके इस मकसद से यह अभियान चलाया गया. पुलिस ने शहर के साथ ही हाईवे पर आने-जाने वाले वाहनों की भी जांच की. इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाई. ताकि सड़क दुर्घटना पर रोक लगाई जा सके.

बस्तर पुलिस का बड़ा अभियान: दरअसल, जगदलपुर शहर के सभी थानों के लगभग 100 जवानों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीएसपी जगदलपुर और थानेदार के साथ बस्तर पुलिस की टीम सड़क पर शुक्रवार देर रात निकली. इनका लक्ष्य आम जनों को विश्वास दिलाना था कि वो सुरक्षा के घेरे में हैं. साथ ही देर रात तक घूमने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की गई.

ये युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के साथ-साथ जनता के बीच बेहतर तालमेल के लिए है. लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे. आम लोगों से यह अपील भी की गई है कि आप अपने आसपास कोई भी घटना या नशे की अवैध खरीदी बिक्री देखें तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें. बस्तर पुलिस आपके साथ रहेगी. शुक्रवार देर रात पुलिस की टीम ने शहर के कई क्षेत्रों में जाकर वाहनों की चेकिंग की. साथ ही देर रात घूमने वालों को भी सख्त चेतावनी दी. -माहेश्वर नाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

नशे के खिलाफ चलाया जा रहा खास अभियान: पुलिस की मानें तो बस्तर जिले में किसी भी तरह के अवैध नशे का सामान न आ सके, इसके लिए बस्तर पुलिस की ओर से खास अभियान चलाया जा रहा है. जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी जवानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. ताकि कोई भी नशे के सामनों की सप्लाई ना कर सके. साथ ही क्षेत्र के लोगों में आत्मविश्वास बना रहे.

दुर्ग में आईजी दफ्तर के सामने मिली शाहरुख की लाश
एमसीबी में बच्ची से रेप करने वाले को पॉक्सो एक्ट के तहत 20 साल की सजा
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024 का काउंटडाउन शुरू, पुलिस की निगरानी में रखे जा रहे प्रश्न पत्र

एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान

बस्तर: बस्तर पुलिस ने शुक्रवार देर रात "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" अभियान चलाया. जिले में नशा मुक्ति अभियान को लेकर और जनता के बीच बेहतर पुलिसिंग हो सके इस मकसद से यह अभियान चलाया गया. पुलिस ने शहर के साथ ही हाईवे पर आने-जाने वाले वाहनों की भी जांच की. इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाई. ताकि सड़क दुर्घटना पर रोक लगाई जा सके.

बस्तर पुलिस का बड़ा अभियान: दरअसल, जगदलपुर शहर के सभी थानों के लगभग 100 जवानों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीएसपी जगदलपुर और थानेदार के साथ बस्तर पुलिस की टीम सड़क पर शुक्रवार देर रात निकली. इनका लक्ष्य आम जनों को विश्वास दिलाना था कि वो सुरक्षा के घेरे में हैं. साथ ही देर रात तक घूमने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की गई.

ये युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के साथ-साथ जनता के बीच बेहतर तालमेल के लिए है. लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे. आम लोगों से यह अपील भी की गई है कि आप अपने आसपास कोई भी घटना या नशे की अवैध खरीदी बिक्री देखें तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें. बस्तर पुलिस आपके साथ रहेगी. शुक्रवार देर रात पुलिस की टीम ने शहर के कई क्षेत्रों में जाकर वाहनों की चेकिंग की. साथ ही देर रात घूमने वालों को भी सख्त चेतावनी दी. -माहेश्वर नाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

नशे के खिलाफ चलाया जा रहा खास अभियान: पुलिस की मानें तो बस्तर जिले में किसी भी तरह के अवैध नशे का सामान न आ सके, इसके लिए बस्तर पुलिस की ओर से खास अभियान चलाया जा रहा है. जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी जवानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. ताकि कोई भी नशे के सामनों की सप्लाई ना कर सके. साथ ही क्षेत्र के लोगों में आत्मविश्वास बना रहे.

दुर्ग में आईजी दफ्तर के सामने मिली शाहरुख की लाश
एमसीबी में बच्ची से रेप करने वाले को पॉक्सो एक्ट के तहत 20 साल की सजा
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024 का काउंटडाउन शुरू, पुलिस की निगरानी में रखे जा रहे प्रश्न पत्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.