ETV Bharat / state

बस्तर ओलंपिक 2024: खेलेगा बस्तर, बढ़ेगा बस्तर, 1 नवंबर से आगाज - BASTAR OLYMPICS 2024

विकासखंड स्तर पर एक नवंबर से, जिला स्तर पर 21 नवंबर से और संभाग स्तर पर 26 नवंबर से प्रतियोगिताएं प्रारंभ होगी.

BASTAR OLYMPICS 2024
1 नवंबर से आगाज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 24, 2024, 6:07 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है. मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज बस्तर ओलंपिक 2024 के आयोजन की तैयारी को लेकर बैठख हुई. उच्च स्तरीय राज्य आयोजन समिति की यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हुई.

बस्तर ओलंपिक का उद्देश्य: मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा कि बस्तर संभाग के युवाओं को मुख्य धारा में जोड़ने, उनकी रचनात्मक और खेल प्रतिभा को पहचानकर खिलाड़ी के रूप में तैयार करने और यहां के लोगों को खेल गतिविधियों से जोड़ने और प्रोत्साहित करने के लिए बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है.

खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन जारी: बैठक में अधिकारियों ने बताया कि बस्तर ओलंपिक आयोजन के लिए शुभंकर और लोगो का निर्धारण किया गया है. खेल प्रतियोगिताओं में वेटलिफ्टिंग और हॉकी खेल विधा में सीधा जिला स्तर से संभाग स्तर पर दल की भागीदारी होगी. अधिकारियों ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों के पंजीयन की प्रक्रिया जारी है. खेलों के सफल आयोजन के लिए विकासखंड, जिला और संभाग स्तरीय समितियों का गठन कर विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.

कब होंगी प्रतियोगिताएं: बस्तर ओलंपिक में विकासखंड स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन एक नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक होगा. वहीं जिला स्तर पर 21 नवंबर से 25 नवंबर और संभाग स्तर पर प्रतियोगिताएं 26 नवंबर से 30 नवंबर के बीच होंगी.

बस्तर ओलंपिक में ये प्रतियोगिताएं

⦁ एथेलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल

⦁ हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराटे, कबड्डी, खो-खो

⦁ वालीवाल और रस्साकसी खेल भी शामिल

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

⦁ खेलों में बस्तर संभाग के सभी जिलों से ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित किया जाए.

⦁ क्षेत्रीय भाषा में विभिन्न प्रचार माध्यमों से प्रचार प्रसार करें.

⦁ खेलों के आयोजन स्थलों पर व्यापक इंतजाम करें और खिलाड़ियों को सभी जरुरी सुविधाएं दें.

⦁ आयोजन स्थल के आसपास शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी लगाएं.

⦁ बस्तर संभाग के सभी गांव के युवाओं की ज्यादा से ज्यादा संख्या में खिलाड़ियों का पंजीयन कराएं.

बस्तर ओलंपिक 2024: खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की बढ़ी तारीख
बस्तर ओलंपिक 2024 की तैयारियां तेज, नक्सलगढ़ में बारूद पर भारी पड़ेंगे छत्तीसगढ़िया खिलाड़ी
बस्तर ओलंपिक में रजिस्ट्रेशन की डेट आ गई, जानिए नक्सलगढ़ में खेलों के महाकुंभ का बस्तरवासी कैसे बनेंगे हिस्सा ? - Know Bastar Olympics

रायपुर: छत्तीसगढ़ के युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है. मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज बस्तर ओलंपिक 2024 के आयोजन की तैयारी को लेकर बैठख हुई. उच्च स्तरीय राज्य आयोजन समिति की यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हुई.

बस्तर ओलंपिक का उद्देश्य: मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा कि बस्तर संभाग के युवाओं को मुख्य धारा में जोड़ने, उनकी रचनात्मक और खेल प्रतिभा को पहचानकर खिलाड़ी के रूप में तैयार करने और यहां के लोगों को खेल गतिविधियों से जोड़ने और प्रोत्साहित करने के लिए बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है.

खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन जारी: बैठक में अधिकारियों ने बताया कि बस्तर ओलंपिक आयोजन के लिए शुभंकर और लोगो का निर्धारण किया गया है. खेल प्रतियोगिताओं में वेटलिफ्टिंग और हॉकी खेल विधा में सीधा जिला स्तर से संभाग स्तर पर दल की भागीदारी होगी. अधिकारियों ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों के पंजीयन की प्रक्रिया जारी है. खेलों के सफल आयोजन के लिए विकासखंड, जिला और संभाग स्तरीय समितियों का गठन कर विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.

कब होंगी प्रतियोगिताएं: बस्तर ओलंपिक में विकासखंड स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन एक नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक होगा. वहीं जिला स्तर पर 21 नवंबर से 25 नवंबर और संभाग स्तर पर प्रतियोगिताएं 26 नवंबर से 30 नवंबर के बीच होंगी.

बस्तर ओलंपिक में ये प्रतियोगिताएं

⦁ एथेलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल

⦁ हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराटे, कबड्डी, खो-खो

⦁ वालीवाल और रस्साकसी खेल भी शामिल

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

⦁ खेलों में बस्तर संभाग के सभी जिलों से ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित किया जाए.

⦁ क्षेत्रीय भाषा में विभिन्न प्रचार माध्यमों से प्रचार प्रसार करें.

⦁ खेलों के आयोजन स्थलों पर व्यापक इंतजाम करें और खिलाड़ियों को सभी जरुरी सुविधाएं दें.

⦁ आयोजन स्थल के आसपास शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी लगाएं.

⦁ बस्तर संभाग के सभी गांव के युवाओं की ज्यादा से ज्यादा संख्या में खिलाड़ियों का पंजीयन कराएं.

बस्तर ओलंपिक 2024: खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की बढ़ी तारीख
बस्तर ओलंपिक 2024 की तैयारियां तेज, नक्सलगढ़ में बारूद पर भारी पड़ेंगे छत्तीसगढ़िया खिलाड़ी
बस्तर ओलंपिक में रजिस्ट्रेशन की डेट आ गई, जानिए नक्सलगढ़ में खेलों के महाकुंभ का बस्तरवासी कैसे बनेंगे हिस्सा ? - Know Bastar Olympics
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.