दंतेवाड़ा/बस्तर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान बस्तर लोकसभा सीट पर संपन्न हो चुका है. इस बीच बस्तर क्षेत्र से कई अलग-अलग तस्वीरें सामने आई. बात अगर दंतेवाड़ा की करें तो यहां एक ही कतार में वोटर, एसपी और कलेक्टर भी लगे आए. उन्होंने मतदान कर लोगों को जागरुक करने का काम किया. बस्तर लोकसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों के पोलिंग बूथों पर सुबह से मतदाता वोटिंग के लिए कतार में खड़े नजर आए. वहीं, बस्तर में भी आईजी सुंदरराज पी ने भी वोट डाला और सेल्फी जोन में सेल्फी ली.
कलेक्टर ने की वोटरों से अपील: वोटिंग के दौरान मतदान केन्द्रों में मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण करने कलेक्टर निकले. कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने दंतेवाड़ा में वोटिंग की. इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत चितालंका के बारसापारा मतदान केंद्र क्रमांक-83 में लाइन में लगकर वोट डाला. इसके साथ ही कलेक्टर और एसपी ने सेल्फी जोन में सेल्फी भी खिंचवाई.इसके बाद कलेक्टर ने आम लोगों से वोटिंग की अपील की. कलेक्टर ने कहा कि, "मतदान लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा है. हम जिस प्रकार दीपावली और होली पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं. उसी उत्साह के साथ हमें मतदान को भी एक पर्व की तरह मनाना चाहिए."
दिव्यांग मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह: वहीं, दंतेवाड़ा के दिव्यांग मतदान केन्द्र 153 चितालूर में भी दिव्यांग मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. यहां दिव्यांग रथ के माध्यम से दिव्यांगजन मतदान केंद्र पहुंचे और वोट का प्रयोग किया. वहीं, आदर्श मतदान केन्द्र दुगेली में ’’ग्रीन प्लेनेट’’ का संदेश दिया. इस दौरान पौधा वितरण कर मतदाताओं का उत्साह बढ़ाया गया. बता दें कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार शाम को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया. इस दौरान यहां महिला, पुरुष, बुजुर्ग, दिव्यांग वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिला.