ETV Bharat / state

बस्तर में संगवारी मतदान केंद्र, वोटिंग के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़ - Bastar loksabha election 2024 - BASTAR LOKSABHA ELECTION 2024

बस्तर के संगवारी पोलिंग बूथ पर महिला मतदानकर्मी मतदान संपन्न करा रही हैं. इन महिला मतदानकर्मियों में मतदान के वक्त काफी उत्साह नजर आया.

Bastar Sangwari polling Booth
बस्तर संगवारी मतदान केंद्र
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 19, 2024, 4:51 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 7:19 PM IST

बस्तर संगवारी मतदान केंद्र में महिला मतदानकर्मी

बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग में कई तरह के रंग देखने को मिले हैं. बीच बस्तर सीट पर हो रही वोटिंग प्रक्रिया में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. बस्तर की महिलाएं अपनी जिम्मेदारी का ग्राउंड पर निर्वहन भी कर रही हैं. दरअसल, लोकसभा चुनाव में 191 संगवारी मतदान केंद्र बनाये गए हैं. इस पोलिंग बूथ की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई है.

महिला मतदान कर्मी निभा रही अपनी जिम्मेदारी: बस्तर लोकसभा सीट के 191 मतदान केंद्र में मतदान की प्रक्रिया को सम्पन्न करा रहीं महिला विजेता तिवारी ने बताया कि, " जब हमें जिम्मेदारी दी गई थी. उसके बाद हमारे भीतर इस काम को लेकर भय बना हुआ था, लेकिन हम सभी महिलाओं को 4 बार ट्रेनिंग दी गई. इसके बाद मतदान दलों की रवानगी के दौरान हमें गुलाब का फूल दिया गया. उसके बाद से हम काफी उत्साहित होकर काम में जुट गए हैं. अब मतदान केन्द्रों में अच्छे से हम अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. महिलाएं किसी से कम नहीं है. घर के काम से लेकर देश का काम महिलाएं करती हैं. उन्हें जो भी काम दिया जाए, उसे वो करती है."

संगवारी मतदान केन्द्र में महिला मतदानकर्मी तैनात: बस्तर के संगवारी मतदान केंद्र में महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला कमांडो को तैनात किया गया है. इसके अलावा संगवारी मतदान केन्द्रों पर महिला मतदानकर्मी तैनात हैं. यहां महिलाओं ने वोट डाले हैं. इन महिलाओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि बस्तर में पहले चरण के मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां पोलिंग बूथों पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है.

लोकसभा चुनाव 2024, केंद्र में किसकी बनेगी सरकार, क्या है रायपुर के वोटर्स का मूड, जानिए - Lok Sabha Election 2024
बस्तर में नक्सली धमकी का नहीं दिखा असर, पोलिंग से पहले जहां हुई बीजेपी नेता की हत्या,वहां उमड़ी वोटिंग के लिए भीड़ - BASTAR LOK SABHA ELECTION 2024
बस्तर लोकसभा चुनाव को लेकर कोंडागांव की महिलाओं में भारी उत्साह, सुबह पहले वोट डालने पहुंची - Bastar Lok Sabha Election

बस्तर संगवारी मतदान केंद्र में महिला मतदानकर्मी

बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग में कई तरह के रंग देखने को मिले हैं. बीच बस्तर सीट पर हो रही वोटिंग प्रक्रिया में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. बस्तर की महिलाएं अपनी जिम्मेदारी का ग्राउंड पर निर्वहन भी कर रही हैं. दरअसल, लोकसभा चुनाव में 191 संगवारी मतदान केंद्र बनाये गए हैं. इस पोलिंग बूथ की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई है.

महिला मतदान कर्मी निभा रही अपनी जिम्मेदारी: बस्तर लोकसभा सीट के 191 मतदान केंद्र में मतदान की प्रक्रिया को सम्पन्न करा रहीं महिला विजेता तिवारी ने बताया कि, " जब हमें जिम्मेदारी दी गई थी. उसके बाद हमारे भीतर इस काम को लेकर भय बना हुआ था, लेकिन हम सभी महिलाओं को 4 बार ट्रेनिंग दी गई. इसके बाद मतदान दलों की रवानगी के दौरान हमें गुलाब का फूल दिया गया. उसके बाद से हम काफी उत्साहित होकर काम में जुट गए हैं. अब मतदान केन्द्रों में अच्छे से हम अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. महिलाएं किसी से कम नहीं है. घर के काम से लेकर देश का काम महिलाएं करती हैं. उन्हें जो भी काम दिया जाए, उसे वो करती है."

संगवारी मतदान केन्द्र में महिला मतदानकर्मी तैनात: बस्तर के संगवारी मतदान केंद्र में महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला कमांडो को तैनात किया गया है. इसके अलावा संगवारी मतदान केन्द्रों पर महिला मतदानकर्मी तैनात हैं. यहां महिलाओं ने वोट डाले हैं. इन महिलाओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि बस्तर में पहले चरण के मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां पोलिंग बूथों पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है.

लोकसभा चुनाव 2024, केंद्र में किसकी बनेगी सरकार, क्या है रायपुर के वोटर्स का मूड, जानिए - Lok Sabha Election 2024
बस्तर में नक्सली धमकी का नहीं दिखा असर, पोलिंग से पहले जहां हुई बीजेपी नेता की हत्या,वहां उमड़ी वोटिंग के लिए भीड़ - BASTAR LOK SABHA ELECTION 2024
बस्तर लोकसभा चुनाव को लेकर कोंडागांव की महिलाओं में भारी उत्साह, सुबह पहले वोट डालने पहुंची - Bastar Lok Sabha Election
Last Updated : Apr 19, 2024, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.