बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग में कई तरह के रंग देखने को मिले हैं. बीच बस्तर सीट पर हो रही वोटिंग प्रक्रिया में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. बस्तर की महिलाएं अपनी जिम्मेदारी का ग्राउंड पर निर्वहन भी कर रही हैं. दरअसल, लोकसभा चुनाव में 191 संगवारी मतदान केंद्र बनाये गए हैं. इस पोलिंग बूथ की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई है.
महिला मतदान कर्मी निभा रही अपनी जिम्मेदारी: बस्तर लोकसभा सीट के 191 मतदान केंद्र में मतदान की प्रक्रिया को सम्पन्न करा रहीं महिला विजेता तिवारी ने बताया कि, " जब हमें जिम्मेदारी दी गई थी. उसके बाद हमारे भीतर इस काम को लेकर भय बना हुआ था, लेकिन हम सभी महिलाओं को 4 बार ट्रेनिंग दी गई. इसके बाद मतदान दलों की रवानगी के दौरान हमें गुलाब का फूल दिया गया. उसके बाद से हम काफी उत्साहित होकर काम में जुट गए हैं. अब मतदान केन्द्रों में अच्छे से हम अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. महिलाएं किसी से कम नहीं है. घर के काम से लेकर देश का काम महिलाएं करती हैं. उन्हें जो भी काम दिया जाए, उसे वो करती है."
संगवारी मतदान केन्द्र में महिला मतदानकर्मी तैनात: बस्तर के संगवारी मतदान केंद्र में महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला कमांडो को तैनात किया गया है. इसके अलावा संगवारी मतदान केन्द्रों पर महिला मतदानकर्मी तैनात हैं. यहां महिलाओं ने वोट डाले हैं. इन महिलाओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि बस्तर में पहले चरण के मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां पोलिंग बूथों पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है.