जगदलपुर: बस्तर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा और भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने वोट डाला. कवासी लखमा ने कोंटा विधानसभा के नागारास में वोट डाला तो महेश कश्यप ने जगदलपुर विधानसभा के कलचा में मतदान किया. मतदान करने के बाद दोनों ही अपनी पार्टियों के जीत के दावे करने लगे और एक दूसरे पर आरोप मढ़ने लगे.
"बस्तर के लिए लडूंगा": कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने बस्तर के लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की. लखमा ने कहा- "यहां ऐसे नेता की जरूरत है जो बस्तर की आवाज दिल्ली तक पहुंचा सके. बस्तर में विकास नहीं है, ट्रेन नहीं है, रोड नहीं है. पोलावरम का बड़ा मुद्दा हैं. बैलाडीला नंदराज पहाड़ी को अडानी को देने की केंद्र की योजना है. इसके साथ ही नगरनार स्टील प्लांट को प्राइवेट की देने की योजना है, जिसे दिल्ली में आवाज उठाकर रोका जाएगा."
मैं नागारास का एक गरीब बेटा हूं. तेंदुपत्ता तोड़ा हूं, मुर्गा लड़ाई और बैलगाड़ी दौड़ाया हूं. इसलिए यहां के लोगों की मुसीबत समझता हूं. भाजपा के आने के बाद मुझ पर तीन एफआईआर की गई है लेकिन मैं बस्तर की जनता के लिए जान दे सकता हूं. बस्तर की लड़ाई दिल्ली में लड़ूंगा.- कवासी लखमा, कांग्रेस प्रत्याशी, बस्तर लोकसभा सीट
कवासी लखमा को जनता सिखाएगी सबक: भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने जगदलपुर विधानसभा के कलचा में वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा- बस्तर के लोगों में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह है. पोलिंग बूथ पर वोटर्स की लंबी लंबी लाइन लगी है. महेश कश्यप ने कवासी लखमा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा-" कवासी लखमा अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. कुछ भी बोलते हैं. उनकी बयानबाजी से बस्तर की छवि धूमिल हो रही है."
बस्तर की जनता वोट कर कवासी लखमा को मजा सिखाएगी. उन्हें इतनी बुरी तरह हार मिलेगी कि कवासी लखमा को राजनीति छोड़ना पड़ेगा.-महेश कश्यप, भाजपा प्रत्याशी, बस्तर लोकसभा सीट
निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश कुमार गोटा ने फरसेगढ़ मतदान केंद्र क्रमांक 53-1 में वोट डाला. उन्होंने लोगों से वोटिंग की अपील की और जीत का दावा किया. बस्तर लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक लगभग 43 प्रतिशत मतदान हुआ है.