जगदलपुर: बस्तर लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. जिले में सुबह 7 बजे से वोटिंग चल रही है. यहां के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
मतदन केंद्रों में वोट डालने जुटे लोग: जिले में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. सुबह 6 बजे से ही गांव की महिलाएं और पुरुष भारी संख्या में वोटिंग करने पोलिंग बूथ पहुंचे हुए हैं. इतना ही नहीं दूर-दूर के गांवों से भी लोग अपना मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं.
भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने डाला वोट: बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने जगदलपुर में वोट डाला है. इस दौरान उन्होंने कहा, "बस्तर के लोगों में वोट डालने को लेकर काफी उत्साह है. गारंटी देने वाले मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाया जाएगा." कश्यप ने झीरम मामले को एक बार फिर उठाया और कहा, "कवासी लखमा, महेंद्र कर्मा के क्षेत्र से चुनाव जीतते हैं, लेकिन अब तक वहां कोई विकास नहीं किया है. कवासी लखमा ने मानसिक संतुलन खो दिया है, इसलिए यहां की जनता उन्हें हराकर सबक सिखाएगी."
निर्दलीय प्रत्याशी ने मतदान करने की अपील: निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश कुमार गोटा ने भी पोलिंग बूथ पहुंचकर अपना लोट डाला. इस दौरान उन्होंने बस्तर के लोगों से बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने अपील की.
वोटिंग को लेकर बुजुर्ग वोटर्स में दिखा उत्साह: जिले के दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं भी मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग जनों के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई है. ताकि वह मतदान केंद्र तक आसानी से पहुंच सकें.