बस्तर: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट भी शामिल है. नक्सलगढ़ होने की वजह से यह सीट चर्चा में है. इस सीट पर 11 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है. कुछ प्रत्याशी करोड़पति, कुछ लखपति और 1 की संपत्ति हजार की है. उम्मीदवारों ने अपनी पढ़ाई लिखाई की जानकारी भी नामांकन पत्र में दिया है. कांग्रेस के प्रत्याशी सबसे कम पढ़े लिखे हैं, वहीं भाजपा के प्रत्याशी 9 वीं तक ही पढ़ें. इन दोनों के बीच ही बिग फाइट है.
प्रकाश कुमार गोटा सबसे ज्यादा पढ़े लिखे: शिक्षा के क्षेत्र में सबसे पहले नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश कुमार गोटा हैं. उन्होंने विदेश किर्गिस्तान से MBBS की पढ़ाई की है. प्रकाश कुमार गोटा की कुल संपत्ति 1 लाख 9 हजार रुपये है.
राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के प्रत्याशी कंवल सिंह बघेल ने MA अर्थशास्त्र में किया है. वहीं BA LLB 2008 में पूरा किया है. इनकी संपत्ति 3 करोड़ 20 लाख 64 हजार रुपये है. सीपीआई प्रत्याशी फुलसिंग कचलाम ने MA इंग्लिश की पढ़ाई की है. कुल संपति 1 लाख 61 हजार रुपये है.
आजाद जनता पार्टी के प्रत्याशी जगदीश नाग ने 12 वीं तक पढ़ाई की है. इनकी संपत्ति 17 लाख 32 हजार रुपये है. हमर राज पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र बुरका ने 10 वीं तक पढ़ाई की है. इनकी कुल संपत्ति 23 लाख 21 हजार रुपये है.
9वीं पास हैं भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप: भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश कश्यप ने 9वीं तक पढ़ाई की है. इनकी संपत्ति 31 लाख रुपये है. निर्दलीय प्रत्याशी सुंदर बघेल ने 8 वीं तक पढ़ाई की है. इनकी कुल संपत्ति 14 लाख रुपये है. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आयतुराम मंडावी ने 8 वीं तक पढ़ाई की है. इनकी कुल संपत्ति 6 लाख 12 हजार रुपये है.
कवासी लखमा सिर्फ साक्षर: सर्व आदि दल के प्रत्याशी शिवराम नाग ने 5 वीं तक पढ़ाई की है. इनकी कुल संपति 44 हजार है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी टीकम नागवंशी ने 5 वीं तक पढ़ाई की है. इनकी कुल संपत्ति 1 लाख 1 हजार रुपये है. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कवासी लखमा साक्षर हैं. इनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ 27 लाख रुपये है.