ETV Bharat / state

Bastar Lok Sabha election 2024: नक्सलगढ़ में मतदान के लिए 60 हजार जवान संभालेंगे मोर्चा, ड्रोन से रखी जाएगी हर मूवमेंट पर नजर - BASTAR LOK SABHA ELECTION 2024 - BASTAR LOK SABHA ELECTION 2024

Bastar Lok Sabha Election 2024, Surveillance Drones for Security, Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान है. नक्सलप्रभावित क्षेत्र होने के कारण इस सीट पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. यहां चप्पे-चप्पे पर 60 हजार जवान तैनात रहेंगे.

Bastar Lok Sabha election
बस्तर लोकसभा चुनाव
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 18, 2024, 5:34 PM IST

नक्सलगढ़ में चुनाव की तैयारियां पूरी
नक्सलगढ़ में मतदान

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ यानी कि बस्तर में पहले चरण का मतदान शुक्रवार को है. बस्तर लोकसभा में होने वाले चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने भी तैयारियां पूरी कर ली है. इस बारे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि बस्तर में होने वाले प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव के लिए लगभग 60 हजार सुरक्षा बल इस दौरान तैनात रहेंगे, जिसमें 350 कंपनी सेंट्रल की फोर्सेज होगी. साथ 300 कंपनी स्टेट पुलिस की होगी. कुल मिलाकर 650 कंपनी सुरक्षा बलों की तैनात रहेगी. तैनात सुरक्षा बलों के जरिए एरिया डोमिनेशन, डीमाइनिंग और ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने पहले चरण के मतदान की तैयारियों के लेकर कहा कि, " 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा का मतदान होना है. मतदान को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 1961 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 1957 मुख्य मतदान केंद्र और 4 सहायक मतदान केंद्र बस्तर लोकसभा में बनाए गए हैं. बस्तर लोकसभा चुनाव में 11 प्रत्याशी हैं, जिसमें 3 मानयता प्राप्त राजनीतिक राजनीतिक दल के और 6 रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के प्रत्याशी, गैर मान्यता प्राप्त प्रत्याशी की संख्या 2 है. मतदान का समय आठ विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार रहेगा, जिसमें कोंडागांव, नारायणपुर, जगदलपुर, चित्रकूट, दंतेवाड़ा, कोंटा और बीजापुर में मतदान का समय सुबह 7:00 से 3:00 बजे तक होगा. इसी तरह बस्तर और जगदलपुर विधानसभा में मतदान का समय सुबह 7:00 से 5:00 तक होगा."

19 अप्रैल को बस्तर सीट पर मतदान है. चुनाव को सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए बस्तर में STF, DRG, बस्तर फाइटर्स, सीआरपीएफ, आईटीबीपी जैसे अन्य सुरक्षाबल के जवान तैनात किए गए हैं. जैसे 2023 के विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों तक पहुंचकर वोट डाले थे, उसी तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में बिना किसी डर से वोट डाला जाएगा. बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा, शांति और विकास सभी की जिम्मेदारी है. इस जिम्मेदारी को समझकर सभी मतदाता वोट डालें.सभी बस्तरवासी बिना किसी डर, भय के निर्भीकता के साथ उत्साहित होकर वोट डालने मतदान केंद्र जरूर जाएं.- सुंदरराज पी, आईजी बस्तर

मतदाताओं की संख्या: इसके साथ ही रीना बाबासाहेब कंगाले ने जानकारी दी कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 2019 के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख 77 हजार 935 थी, जो लोकसभा 2024 में बढ़कर 14 लाख 72 हज़ार 207 हो गई है. इस तरह से देखा जाए तो बस्तर में पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या 94 हजार 272 बढ़ी है. बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 72 हजार 207 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 476 है. महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 71 हजार 678 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 52 है. 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता 47 हजार 10 है. दिव्यांग मतदाता 12 हजार 703 है. 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाता 3487 है. 100 वर्ष आयु प्लस वर्ग के मतदाता 119 है. सेवा मतदाता 1603 है. लिंगाअनुपात 1102 है. प्रति मतदान केंद्र औसत मतदाताओं की संख्या 870 है.

मैं बस्तर जिले के सभी मतदाता, भाई-बहन, सियान-सजन से आग्रह करता हूं कि 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान जारी रहेगा. सभी से निवेदन है कि सभी अपने नजदीकी मतदान केंद्र जाएं. अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करें. -विजय दयाराम के, कलेक्टर बस्तर

बस्तर में मतदान केन्द्र: प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए 191 संगवारी मतदान केंद्र, 8 दिव्यांगजन द्वारा संचालित मतदान केंद्र, 36 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही 42 मतदान केदो को आदर्श मतदान केंद्र भी बनाया गया है. प्रथम चरण के मतदान के लिए 1961 मतदान दल बनाए गए हैं, जिसमें 7844 मतदान कर्मी. इसके साथ ही रिजर्व 2020 रखे गए हैं. कुल मिलाकर 9864 मतदान कर्मी नियुक्त किए गए हैं, जो शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन मतदान केदो में संपन्न कराएगें. प्रथम चरण में 9971 निर्वाचन ड्यूटी कर्मियों की निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र जारी किया गया है. वह इसका उपयोग कर मतदान केंद्र में अपना मतदान करेंगे.

बस्तर में 196 सेंसेटिव मतदान केन्द्र: प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए 156 मतदान दलों को, जिसमें 919 मतदान कर्मी है, उन्हें हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान केंद्रों तक पहुंच चुके हैं. 1805 मतदान दल बस के माध्यम से गुरुवार को मतदान केदो तक पहुंचेंगे. बस्तर लोकसभा के आठ विधानसभा क्षेत्र में 196 मतदान केंद्र संवेदनशील है. 61 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. 19 अप्रैल को मतदान केदो में मतदान दलों के अलावा 307 सेक्टर ऑफिसर लगाए गए हैं, जो प्रत्येक 2 घंटे में मतदान की प्रतिशत की जानकारी अपने रिटर्ननिंग ऑफिसर को उपलब्ध कराएंगे. 1961 मतदान केंद्रों में 2556 कंट्रोल यूनिट, 2600 बैलेट यूनिट और 2729 वीवीपीएटी है.

बस्तर लोकसभा चुनाव का उत्साह, मतदान कर्मियों को गुलाब का फूल देकर किया रवाना - Bastar Lok Sabha Election
बस्तर लोकसभा चुनाव, दंतेवाड़ा के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना, कल डाले जाएंगे वोट - Lok Sabha Election 2024
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र में नक्सली, दीवारों पर लिखा बस्तर लोकसभा चुनाव बहिष्कार का नारा - Bastar Lok Sabha Election

नक्सलगढ़ में चुनाव की तैयारियां पूरी
नक्सलगढ़ में मतदान

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ यानी कि बस्तर में पहले चरण का मतदान शुक्रवार को है. बस्तर लोकसभा में होने वाले चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने भी तैयारियां पूरी कर ली है. इस बारे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि बस्तर में होने वाले प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव के लिए लगभग 60 हजार सुरक्षा बल इस दौरान तैनात रहेंगे, जिसमें 350 कंपनी सेंट्रल की फोर्सेज होगी. साथ 300 कंपनी स्टेट पुलिस की होगी. कुल मिलाकर 650 कंपनी सुरक्षा बलों की तैनात रहेगी. तैनात सुरक्षा बलों के जरिए एरिया डोमिनेशन, डीमाइनिंग और ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने पहले चरण के मतदान की तैयारियों के लेकर कहा कि, " 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा का मतदान होना है. मतदान को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 1961 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 1957 मुख्य मतदान केंद्र और 4 सहायक मतदान केंद्र बस्तर लोकसभा में बनाए गए हैं. बस्तर लोकसभा चुनाव में 11 प्रत्याशी हैं, जिसमें 3 मानयता प्राप्त राजनीतिक राजनीतिक दल के और 6 रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के प्रत्याशी, गैर मान्यता प्राप्त प्रत्याशी की संख्या 2 है. मतदान का समय आठ विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार रहेगा, जिसमें कोंडागांव, नारायणपुर, जगदलपुर, चित्रकूट, दंतेवाड़ा, कोंटा और बीजापुर में मतदान का समय सुबह 7:00 से 3:00 बजे तक होगा. इसी तरह बस्तर और जगदलपुर विधानसभा में मतदान का समय सुबह 7:00 से 5:00 तक होगा."

19 अप्रैल को बस्तर सीट पर मतदान है. चुनाव को सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए बस्तर में STF, DRG, बस्तर फाइटर्स, सीआरपीएफ, आईटीबीपी जैसे अन्य सुरक्षाबल के जवान तैनात किए गए हैं. जैसे 2023 के विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों तक पहुंचकर वोट डाले थे, उसी तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में बिना किसी डर से वोट डाला जाएगा. बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा, शांति और विकास सभी की जिम्मेदारी है. इस जिम्मेदारी को समझकर सभी मतदाता वोट डालें.सभी बस्तरवासी बिना किसी डर, भय के निर्भीकता के साथ उत्साहित होकर वोट डालने मतदान केंद्र जरूर जाएं.- सुंदरराज पी, आईजी बस्तर

मतदाताओं की संख्या: इसके साथ ही रीना बाबासाहेब कंगाले ने जानकारी दी कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 2019 के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख 77 हजार 935 थी, जो लोकसभा 2024 में बढ़कर 14 लाख 72 हज़ार 207 हो गई है. इस तरह से देखा जाए तो बस्तर में पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या 94 हजार 272 बढ़ी है. बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 72 हजार 207 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 476 है. महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 71 हजार 678 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 52 है. 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता 47 हजार 10 है. दिव्यांग मतदाता 12 हजार 703 है. 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाता 3487 है. 100 वर्ष आयु प्लस वर्ग के मतदाता 119 है. सेवा मतदाता 1603 है. लिंगाअनुपात 1102 है. प्रति मतदान केंद्र औसत मतदाताओं की संख्या 870 है.

मैं बस्तर जिले के सभी मतदाता, भाई-बहन, सियान-सजन से आग्रह करता हूं कि 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान जारी रहेगा. सभी से निवेदन है कि सभी अपने नजदीकी मतदान केंद्र जाएं. अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करें. -विजय दयाराम के, कलेक्टर बस्तर

बस्तर में मतदान केन्द्र: प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए 191 संगवारी मतदान केंद्र, 8 दिव्यांगजन द्वारा संचालित मतदान केंद्र, 36 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही 42 मतदान केदो को आदर्श मतदान केंद्र भी बनाया गया है. प्रथम चरण के मतदान के लिए 1961 मतदान दल बनाए गए हैं, जिसमें 7844 मतदान कर्मी. इसके साथ ही रिजर्व 2020 रखे गए हैं. कुल मिलाकर 9864 मतदान कर्मी नियुक्त किए गए हैं, जो शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन मतदान केदो में संपन्न कराएगें. प्रथम चरण में 9971 निर्वाचन ड्यूटी कर्मियों की निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र जारी किया गया है. वह इसका उपयोग कर मतदान केंद्र में अपना मतदान करेंगे.

बस्तर में 196 सेंसेटिव मतदान केन्द्र: प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए 156 मतदान दलों को, जिसमें 919 मतदान कर्मी है, उन्हें हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान केंद्रों तक पहुंच चुके हैं. 1805 मतदान दल बस के माध्यम से गुरुवार को मतदान केदो तक पहुंचेंगे. बस्तर लोकसभा के आठ विधानसभा क्षेत्र में 196 मतदान केंद्र संवेदनशील है. 61 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. 19 अप्रैल को मतदान केदो में मतदान दलों के अलावा 307 सेक्टर ऑफिसर लगाए गए हैं, जो प्रत्येक 2 घंटे में मतदान की प्रतिशत की जानकारी अपने रिटर्ननिंग ऑफिसर को उपलब्ध कराएंगे. 1961 मतदान केंद्रों में 2556 कंट्रोल यूनिट, 2600 बैलेट यूनिट और 2729 वीवीपीएटी है.

बस्तर लोकसभा चुनाव का उत्साह, मतदान कर्मियों को गुलाब का फूल देकर किया रवाना - Bastar Lok Sabha Election
बस्तर लोकसभा चुनाव, दंतेवाड़ा के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना, कल डाले जाएंगे वोट - Lok Sabha Election 2024
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र में नक्सली, दीवारों पर लिखा बस्तर लोकसभा चुनाव बहिष्कार का नारा - Bastar Lok Sabha Election
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.