ETV Bharat / state

सुकमा में आफत की बारिश, 25 परिवारों का उजड़ा आशियाना, बाढ़ से बेहाल - Rainfall wreaks havoc in Sukma - RAINFALL WREAKS HAVOC IN SUKMA

Bastar Flood, Rainfall wreaks havoc in Sukma सुकमा में लगातार हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है. कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. कई लोगों के सिर से छत छिन गई है. जिले के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. Sukma Rain

Bastar Flood
बस्तर में भारी बारिश से तबाही (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2024, 12:28 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 1:37 PM IST

सुकमा: बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से सुकमा जिले में आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. इस आफत की बारिश ने 20 से 25 परिवारों का आशियाना ढहा दिया है. लगातार बारिश से बारिश का पानी नेशनल हाईवे में चढ़ गया है. साथ ही शबरी नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

भारी बारिश से तबाही (ETV Bharat Chhattisgarh)

सुकमा में आफत की बारिश से बाढ़ के हालात: 8 सितंबर को दोपहर के समय सुकमा जिले के छिंदगढ़ विकासखंड के चितलनार अचानक बाढ़ आ गई. बारिश से नेशनल हाइवे गीदम नाला, डुब्बटोटा, एर्राबोर व पड़ोसी राज्य ओडिशा को जोड़ने वाली सड़क पर बने झापरा पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. जिससे आवाजाही पूरी तरह बंद है. सैकड़ों गाड़ियों के पहिये थम चुके हैं.

Rainfall wreaks havoc in Sukma
बारिश के बाढ़ से कई गांवों का संपर्क टूटा (ETV Bharat Chhattisgarh)

बारिश से कई लोगों के घर टूटे: सुकमा के साथ ही पूरे बस्तर संभाग में लगातार बारिश हो रही है. बाढ़ के कारण छिंदगढ़ विकासखंड के 20 से 25 घर ढह गए. जिसके बाद ग्रामीणों के सिर से उनका आशियाना छिन गया. जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. सभी घरों के परिवारों को स्कूल और पंचायत भवन में राहत शिविर केंद्र बनाकर ठहराया. सभी के लिए भोजन के अलावा जरूरी सामग्री उपलब्ध कराया गया. लाइट के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी की गई. भारी बारिश को देखते हुए सुकमा कलेक्टर ने आज जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश रविवार देर शाम जारी कर दिया.

आसमान से बरसने वाली है आफत, मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया - orange and yellow alert
बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत, तीन घायल, सीएम ने जताया दुख - died by lightning in Balodabazar
भारी बारिश में ढोलकाल शिखर पर हुई गणपति की पूजा, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब - Ganpati at Dholkal peak Dantewada

सुकमा: बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से सुकमा जिले में आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. इस आफत की बारिश ने 20 से 25 परिवारों का आशियाना ढहा दिया है. लगातार बारिश से बारिश का पानी नेशनल हाईवे में चढ़ गया है. साथ ही शबरी नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

भारी बारिश से तबाही (ETV Bharat Chhattisgarh)

सुकमा में आफत की बारिश से बाढ़ के हालात: 8 सितंबर को दोपहर के समय सुकमा जिले के छिंदगढ़ विकासखंड के चितलनार अचानक बाढ़ आ गई. बारिश से नेशनल हाइवे गीदम नाला, डुब्बटोटा, एर्राबोर व पड़ोसी राज्य ओडिशा को जोड़ने वाली सड़क पर बने झापरा पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. जिससे आवाजाही पूरी तरह बंद है. सैकड़ों गाड़ियों के पहिये थम चुके हैं.

Rainfall wreaks havoc in Sukma
बारिश के बाढ़ से कई गांवों का संपर्क टूटा (ETV Bharat Chhattisgarh)

बारिश से कई लोगों के घर टूटे: सुकमा के साथ ही पूरे बस्तर संभाग में लगातार बारिश हो रही है. बाढ़ के कारण छिंदगढ़ विकासखंड के 20 से 25 घर ढह गए. जिसके बाद ग्रामीणों के सिर से उनका आशियाना छिन गया. जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. सभी घरों के परिवारों को स्कूल और पंचायत भवन में राहत शिविर केंद्र बनाकर ठहराया. सभी के लिए भोजन के अलावा जरूरी सामग्री उपलब्ध कराया गया. लाइट के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी की गई. भारी बारिश को देखते हुए सुकमा कलेक्टर ने आज जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश रविवार देर शाम जारी कर दिया.

आसमान से बरसने वाली है आफत, मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया - orange and yellow alert
बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत, तीन घायल, सीएम ने जताया दुख - died by lightning in Balodabazar
भारी बारिश में ढोलकाल शिखर पर हुई गणपति की पूजा, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब - Ganpati at Dholkal peak Dantewada
Last Updated : Sep 9, 2024, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.