महासमुंद: महासमुंद के बसना से बीजेपी विधायक संपत अग्रवाल को शुक्रवार की रात हार्ट अटैक आया. शुक्रवार की रात 11.30 बजे उन्हें हल्का चेस्ट पेन हुआ. उसके बाद उन्हें महासमुंद के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. यहां पर शुरुआती इलाज के बाद विधायक को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में हुए टेस्ट में मेजर हार्ट अटैक की पुष्टि हुई है.
संपत अग्रवाल के हार्ट में ब्लॉकेज की समस्या: संपत अग्रवाल के हार्ट की जांच की गई. अस्पताल में हुए टेस्ट के मुताबिक उन्हें मेजर हार्ट अटैक आया है. उनके हार्ट में कुल तीन ब्लॉकेज है. तीनों ब्लॉकेज की बात की जाए तो उनके हार्ट में पहला ब्लॉकेज 100 फीसदी, दूसरा ब्लॉकेज 90 फीसदी और तीसरा ब्लॉकेज 60 फीसदी है. 100 फीसदी वाले ब्लॉकेज को तत्काल खोला गया है.
"बीती रात करीब 11.30 बजे पिता जी को हल्का चेस्ट पेन हुआ. जिसके बाद उन्हें तत्काल बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम में ले जाया गया. यहां डॉक्टर एनके अग्रवाल ने उनकी जांच की और हार्ट अटैक का संदेह जताया. जिसके बाद उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टर देवेंद्र नायक एवं उनकी टीम ने जांच किया. जिसमें हॉर्ट के अंदर तीन तीन ब्लॉकेज की बात सामने आई है": सुमित अग्रवाल, विधायक संपत अग्रवाल के बड़े बेटे
विधायक संपत अग्रवाल की स्थिति स्थिर: अभी विधायक संपत अग्रवाल की हालत स्थिर बताई जा रही है. 100 फीसदी वाले ब्लॉकेज को डॉक्टर ने दूर करने का काम किया है. डॉक्टरों ने बाईपास सर्जरी की बात कही है. इसके बाद ही संपत अग्रवाल के हालत में सुधार हो सकता है.