ETV Bharat / state

पुल बनते ही बड़वानी से सरपट पहुंचेंगे महाराष्ट्र, बस कुछ महीनों का इंतजार - BARWANI CONNECTED TO MAHARASHTRA

बड़वानी में पाटी नगर में गोई नदी पर पुल बन रहा है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नए साल में सौगात मिल जाएगी.

BARWANI CONNECTED TO MAHARASHTRA
महाराष्ट्र से सीधे जुड़ जाएगा बड़वानी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 8:37 PM IST

बड़वानी: करोड़ों की लागत से बड़वानी के पाटी नगर में गोई नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है. इसके बनने से यहां से महाराष्ट्र जाने वाले लोगों को बड़ी आसानी होगी. कई किलोमीटर की दूरी तो कम होगी ही साथ ही समय की भी बचत होगी. इस पुल का इसी साल मार्च तक काम पूरा होने की संभावना है. इससे पाटी बोकराटा होते हुए मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र का रास्ता जुड़ जाएगा.

महाराष्ट्र से सीधे जुड़ जाएगा बड़वानी

पाटी नगर में गोई नदी पर बन रहे पुल के बनने से यहां से महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों के लिए बहुत सहूलियत हो जाएगी. वर्तमान में बड़वानी से निवाली, पानसेमल और खेतिया होकर महाराष्ट्र की दूरी करीब 120 किमी पड़ती है. इसके अलावा बड़वानी से पाटी, बोकराटा होते हुए महाराष्ट्र की दूरी 88 किमी पड़ती है.

32 किमी की दूरी होगी कम

गोई नदी पर पुल के निर्माण के बाद करीब 32 किमी की दूरी कम होगी और बड़वानी सीधे महाराष्ट्र से जुड़ जाएगा. नए साल 2025 में लोगों को इसकी सौगात मिल जाएगी. फिलहाल पुल निर्माण के कारण बसों और लोगों को आने जाने के लिए एप्रोच पुलिया बनाई गई है और इसी से लोग आना जाना करते हैं. बारिश के दिनों में इस एप्रोच पुलिया से आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता है. इससे आसपास के लोगों को करीब 15 किमी अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ रहा है.

पुल निर्माण से लोगों को मिलेगी राहत

इस पुल के बनने से महाराष्ट्र व गुजरात के लोगों को बड़वानी के जैन तीर्थ बावनगजा पहुंचने में आसानी होगी. बता दें कि यह 6 किलोमीटर दूरी पर पहाड़ी पर 15वीं सदी के 11 मंदिर हैं. भगवान आदिनाथ की 84 फीट ऊंची प्रतिमा है. बता दें कि यह पुल 11.77 करोड़ की लागत से बन रहा है. यह पुल 215 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है. अब तक इस पर 7 पिलर बनकर तैयार हो चुके हैं. फिलहाल स्लैब डालने का काम बाकी है.

बड़वानी: करोड़ों की लागत से बड़वानी के पाटी नगर में गोई नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है. इसके बनने से यहां से महाराष्ट्र जाने वाले लोगों को बड़ी आसानी होगी. कई किलोमीटर की दूरी तो कम होगी ही साथ ही समय की भी बचत होगी. इस पुल का इसी साल मार्च तक काम पूरा होने की संभावना है. इससे पाटी बोकराटा होते हुए मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र का रास्ता जुड़ जाएगा.

महाराष्ट्र से सीधे जुड़ जाएगा बड़वानी

पाटी नगर में गोई नदी पर बन रहे पुल के बनने से यहां से महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों के लिए बहुत सहूलियत हो जाएगी. वर्तमान में बड़वानी से निवाली, पानसेमल और खेतिया होकर महाराष्ट्र की दूरी करीब 120 किमी पड़ती है. इसके अलावा बड़वानी से पाटी, बोकराटा होते हुए महाराष्ट्र की दूरी 88 किमी पड़ती है.

32 किमी की दूरी होगी कम

गोई नदी पर पुल के निर्माण के बाद करीब 32 किमी की दूरी कम होगी और बड़वानी सीधे महाराष्ट्र से जुड़ जाएगा. नए साल 2025 में लोगों को इसकी सौगात मिल जाएगी. फिलहाल पुल निर्माण के कारण बसों और लोगों को आने जाने के लिए एप्रोच पुलिया बनाई गई है और इसी से लोग आना जाना करते हैं. बारिश के दिनों में इस एप्रोच पुलिया से आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता है. इससे आसपास के लोगों को करीब 15 किमी अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ रहा है.

पुल निर्माण से लोगों को मिलेगी राहत

इस पुल के बनने से महाराष्ट्र व गुजरात के लोगों को बड़वानी के जैन तीर्थ बावनगजा पहुंचने में आसानी होगी. बता दें कि यह 6 किलोमीटर दूरी पर पहाड़ी पर 15वीं सदी के 11 मंदिर हैं. भगवान आदिनाथ की 84 फीट ऊंची प्रतिमा है. बता दें कि यह पुल 11.77 करोड़ की लागत से बन रहा है. यह पुल 215 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है. अब तक इस पर 7 पिलर बनकर तैयार हो चुके हैं. फिलहाल स्लैब डालने का काम बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.