हमीरपुर: सोशल मीडिया पर बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल की एक पोस्ट शेयर हो रही है. पोस्ट में लिखा है, "माननीय धूमल जी के नेतृत्व में हुई प्रगति की तरह माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी अपनी फैसलों से हमीरपुर और प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं." अब इस पोस्ट को लेकर बवाल मच गया है. भाजपा विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने बड़सर पुलिस थाने में सोशल मीडिया पर ये पोस्ट डालने वालों पर एफआईआर दर्ज करवाई है.
वहीं, एस पोस्ट पर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा, "दो अज्ञात व्यक्तियों ने सोशल मीडिया पर मुझे लेकर एक पोस्ट शेयर की है. ये पूरी तरह से झूठ है. इस पोस्ट के जरिए आए दिन मेरी छवि को खराब करने का काम किया जा रहा है. कुछ लोगों का काम ही ये हो गया कि इनको लगता है कि लखनपाल बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में चला जाएगा, जैसे मुझे काम ही ये रह गया है. राजीव डोगरा और किशन चंद की आईडी से यह पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. मैं इन व्यक्तियों को नहीं जानता, इनके खिलाफ मैं पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा रहा हूं. इस पोस्ट में कही गई बात का मैं खंडन करता हूं."
भाजपा विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बहुत दिनों से उनके खिलाफ ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया में डाली जा रही हैं. विधायक ने इन लोगों को पर मानहानी का दावा ठोकने की बात कही. लखनपाल ने कहा कि एफआईआर के साथ मानहानि का केस भी कोर्ट में लगाया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की सोशल मीडिया पर पोस्ट ना डाली जा सके.
विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा, "कांग्रेस पार्टी के लोग और कुछ भाजपा के लोग मेरी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. राजनीति में प्रतिद्वंदिता अपनी जगह है, लेकिन इस तरह से किसी पर किचड़ उछालना और सोशल मीडिया के माध्यम से किसी की छवि को खराब करना एक घृणत कृत्य है. मैं इसका खंडन करता हूं, न मैंने ऐसी कोई पोस्ट डाली है और न ही मैं डाल सकता हूं. जिन लोगों ने ये किया है वो इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें."