हमीरपुर: 1 जून को हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा नेता के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. गौरतलब है कि बीते रविवार को बड़सर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंच से भाजपा के 55 लाख रुपए पकड़े जाने को लेकर बयान दिया था. वहीं, अब उस बयान को लेकर बड़सर से भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल ने सीएम सुक्खू पर पलटवार किया है. लखनपाल ने कहा मुख्यमंत्री सुक्खू चुनाव में हार के डर से अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. इसलिए मंच से अनाप-शनाप बयानबाजी करके भाजपा के प्रत्याशियों को जनता में बदनाम करने का काम कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग के लिए केवल तीन दिन ही बचे हैं. कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में बड़सर भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सीएम सुक्खू 55 लाख मिलने के झूठे दावे कर रहे हैं.
इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि किस अधिकारी ने 55 लाख रुपए कहां और कब पकड़े हैं? इसके बारे में मुख्यमंत्री बताएं. मुख्यमंत्री मंच से कभी 15 करोड़ रुपए की बात करते हैं, तो कभी 25 करोड़ की और कभी 55 लाख रुपए की. मुख्यमंत्री सार्वजनिक करें कि इस बात के उनके पास क्या तथ्य हैं.
इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा चुनाव के दौरान उन्हें लोगों का काफी समर्थन प्राप्त हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा बड़सर में उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी. वहीं, लखनपाल ने बताया कि 30 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिझड़ी के ताल स्टेडियम में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. योगी आदित्यनाथ उनके और अनुराग सिंह ठाकुर के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगे.
ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू के खिलाफ EC पहुंची भाजपा, ₹55 लाख पकड़ने जाने के आरोप को लेकर की शिकायत