ETV Bharat / state

बाड़मेर में बॉर्डर से सटे कच्छ के रण में शराब गोदाम का पर्दाफाश

कच्छ के रण के पास शराब गोदाम का बाड़मेर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. 15 लाख की अवैध शराब पुलिस ने जब्त की है. पुलिस ने बाखासर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Police busted liquor warehouse
शराब गोदाम का पुलिस ने किया पर्दाफाश
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 20, 2024, 2:48 PM IST

शराब गोदाम का पुलिस ने किया पर्दाफाश

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात राज्य से लगती हुई सीमा के कच्छ के रण के पास एक अवैध शराब के गोदाम का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गोदाम से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. एसपी नरेंद्र सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस टीम की ओर से की गई कार्रवाई के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. बरामद की गई अवैध शराब की कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है.

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से ही पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. जिले की बाखासर थाना पुलिस टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गुजरात बॉर्डर से सटे एक गांव में कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से 196 कार्टन अवैध शराब के बरामद करने की सफलता हासिल की है. बुधवार को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग व पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अवैध शराब, मादक पदार्थ, हथियार नकदी व वांछित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस टीम की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

इसी के तहत चौहटन वृत्त अधिकारी कृतिका यादव व चौहटन और बाखासर पुलिस थाना टीम ने गुजरात से लगती सरहद बाबरवाला में कच्छ रण के किनारे मावासरी जाने वाली सड़क के पास स्थित एक गोदाम से राजस्थान निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 196 कार्टन बरामद किए हैं. बरामद की गई अवैध शराब की कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है.

इसे भी पढ़ें : एसओजी का एक्शन: 1354 किलो अफीम के पौधे जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस ने बाखासर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गोदाम मालिक श्रवण कुमार विश्नोई और उसकी सहयोगियों की तलाश की जा रही है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए यह शराब गुजरात ले जाने उद्देश्य से यहां स्टॉक की जा रही थी. ऐसे में शराब तस्करों के इस मंसूबो में कामयाब हो पाते उससे पहले बाड़मेर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दे डाला. फिलहाल, पुलिस गोदाम मालिक और उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है.

शराब गोदाम का पुलिस ने किया पर्दाफाश

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात राज्य से लगती हुई सीमा के कच्छ के रण के पास एक अवैध शराब के गोदाम का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गोदाम से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. एसपी नरेंद्र सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस टीम की ओर से की गई कार्रवाई के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. बरामद की गई अवैध शराब की कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है.

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से ही पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. जिले की बाखासर थाना पुलिस टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गुजरात बॉर्डर से सटे एक गांव में कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से 196 कार्टन अवैध शराब के बरामद करने की सफलता हासिल की है. बुधवार को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग व पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अवैध शराब, मादक पदार्थ, हथियार नकदी व वांछित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस टीम की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

इसी के तहत चौहटन वृत्त अधिकारी कृतिका यादव व चौहटन और बाखासर पुलिस थाना टीम ने गुजरात से लगती सरहद बाबरवाला में कच्छ रण के किनारे मावासरी जाने वाली सड़क के पास स्थित एक गोदाम से राजस्थान निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 196 कार्टन बरामद किए हैं. बरामद की गई अवैध शराब की कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है.

इसे भी पढ़ें : एसओजी का एक्शन: 1354 किलो अफीम के पौधे जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस ने बाखासर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गोदाम मालिक श्रवण कुमार विश्नोई और उसकी सहयोगियों की तलाश की जा रही है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए यह शराब गुजरात ले जाने उद्देश्य से यहां स्टॉक की जा रही थी. ऐसे में शराब तस्करों के इस मंसूबो में कामयाब हो पाते उससे पहले बाड़मेर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दे डाला. फिलहाल, पुलिस गोदाम मालिक और उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.