ETV Bharat / state

Rajasthan: सांसद बेनीवाल बोले- कांग्रेस सातों सीटों पर मजबूती से लड़ रही चुनाव - MP UMMEDARAM BENIWAL

बाड़मेर आए कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने दावा किया कि उपचुनाव में कांग्रेस मजबूती से लड़ रही है और जीतने की पूरी कोशिश रहेगी.

MP Ummedaram Beniwal
बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल (Photo Etv Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2024, 8:25 PM IST

बाड़मेर: सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 'दिशा' की बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बाद में पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा कि राजस्थान में उपचुनाव में कांग्रेस सातों सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि गैंगस्टर्स की ओर से जेल में से धमकियां दी जा रही है, यह सरकार का फेलियर है.

सांसद बेनीवाल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति(दिशा) की बैठक हुई. बैठक में सांसद बेनीवाल ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि सभी योजनाओं का फायदा वास्तविक अर्थों में आम लोगों को मिले. बैठक में विधायक आदूराम मेघवाल, हरीश चौधरी, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, सभापति दिलीप माली सहित समिति के सदस्य और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

बाड़मेर के सांसद बेनीवाल बोले- कांग्रेस सातों सीटों पर मजबूती से लड़ रही चुनाव (Video ETV Bharat Barmer)

पढ़ें: बाड़मेर सांसद बेनीवाल बोले- चरित्रहीन लोगों की पार्टी में नहीं होगी वापसी

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ रही है. सभी जगह अच्छी स्थिति है और जीतने का प्रयास करेंगे. पार्टी की ओर से नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी हुई है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गठबंधन करना या नहीं करना यह बड़े स्तर की बात है. गैंगस्टरों द्वारा जेल से दी जाने वाली धमकियों पर सासंद बेनीवाल ने कहा कि यह कहीं ना कहीं सरकार की विफलता है. इसे निष्पक्षता से जांच करके ठीक करना पड़ेगा, ताकि अपराधियों में भय बना रहे.

बाड़मेर: सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 'दिशा' की बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बाद में पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा कि राजस्थान में उपचुनाव में कांग्रेस सातों सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि गैंगस्टर्स की ओर से जेल में से धमकियां दी जा रही है, यह सरकार का फेलियर है.

सांसद बेनीवाल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति(दिशा) की बैठक हुई. बैठक में सांसद बेनीवाल ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि सभी योजनाओं का फायदा वास्तविक अर्थों में आम लोगों को मिले. बैठक में विधायक आदूराम मेघवाल, हरीश चौधरी, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, सभापति दिलीप माली सहित समिति के सदस्य और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

बाड़मेर के सांसद बेनीवाल बोले- कांग्रेस सातों सीटों पर मजबूती से लड़ रही चुनाव (Video ETV Bharat Barmer)

पढ़ें: बाड़मेर सांसद बेनीवाल बोले- चरित्रहीन लोगों की पार्टी में नहीं होगी वापसी

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ रही है. सभी जगह अच्छी स्थिति है और जीतने का प्रयास करेंगे. पार्टी की ओर से नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी हुई है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गठबंधन करना या नहीं करना यह बड़े स्तर की बात है. गैंगस्टरों द्वारा जेल से दी जाने वाली धमकियों पर सासंद बेनीवाल ने कहा कि यह कहीं ना कहीं सरकार की विफलता है. इसे निष्पक्षता से जांच करके ठीक करना पड़ेगा, ताकि अपराधियों में भय बना रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.