ETV Bharat / state

बाड़मेर सांसद बेनीवाल बोले- चरित्रहीन लोगों की पार्टी में नहीं होगी वापसी - Barmer MP Ummedaram Beniwal - BARMER MP UMMEDARAM BENIWAL

बाड़मेर जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि चरित्रहीन और अनुशासनहीन नेताओं की कांग्रेस में वापसी नहीं होगी. फिलहाल कांग्रेस में ऐसे लोगों को वापस लेने की कोई चर्चाएं नहीं है.

Barmer MP Ummedaram Beniwal
बाड़मेर जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल (Photo ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 23, 2024, 7:42 PM IST

बाड़मेर: पूर्व विधायक की कांग्रेस में वापसी को लेकर राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं के बीच बाड़मेर जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि चरित्रहीन और अनुशासनहीन नेताओं की वापसी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं की पार्टी में वापसी को लेकर अभी कोई विचार नहीं चल रहा.

सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि बाड़मेर जिले की जनता को पता है कि कौन चरित्रहीन नेता है. यह मुझे बताने की जरूर नहीं है. कुछ लोग पार्टी गाइडलाइन से हटकर चलते हैं. उनके लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं की बाड़मेर की जनता और कांग्रेस से जुड़े लोगों के दिलों में कहीं भी जगह नहीं है. पार्टी फीडबैक मांगेगी तो क्षेत्र के लोगों के मन की भावनाओं के बारे में अवगत कराया जाएगा. बेनीवाल ने कहा कि पार्टी में ऐसे नेताओं की वापसी होनी चाहिए या नहीं, इसका फैसला तो पार्टी के बड़े नेता करेंगे, लेकिन आम लोगों की राय यही है कि ऐसे नेताओं की वापसी एंट्री नहीं होनी चाहिए, क्योंकि चरित्रहीनता और अनुशासनहीनता पार्टी पर गहरा धब्बा है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे लोगों की पार्टी में वापसी होगी तो पार्टी में अनुशासन नहीं रहेगा.

बाड़मेर जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल. (ETV Bharat Barmer)

पढ़ें: राजनीति छोड़ना मंजूर है, लेकिन चरित्रहीन ताकतों से नही करूंगा कोई समझौता - हरीश चौधरी

गौरतलब है कि कांग्रेस से निष्कासित और बाड़मेर के एक पूर्व विधायक ने बीते दिनों पार्टी के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में पार्टी में वापसी को लेकर तेजी चर्चाएं चल रही है. इधर, बीते दिनों कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता हरीश चौधरी ने बयान दिया था कि चरित्रहीन ताकतों से कोई समझौता नहीं करूंगा चाहे राजनीति से घर बैठना पड़ जाए.

सांसद ने की जनसुनवाई :सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने सोमवार को जिला अस्पताल का औचक निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर फीडबैक लिया. निरीक्षण के बाद उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने संसद सेवा केंद्र में जनसुनवाई कर दूरदराज से आए लोगों की समस्याएं सुनीं.

बाड़मेर: पूर्व विधायक की कांग्रेस में वापसी को लेकर राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं के बीच बाड़मेर जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि चरित्रहीन और अनुशासनहीन नेताओं की वापसी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं की पार्टी में वापसी को लेकर अभी कोई विचार नहीं चल रहा.

सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि बाड़मेर जिले की जनता को पता है कि कौन चरित्रहीन नेता है. यह मुझे बताने की जरूर नहीं है. कुछ लोग पार्टी गाइडलाइन से हटकर चलते हैं. उनके लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं की बाड़मेर की जनता और कांग्रेस से जुड़े लोगों के दिलों में कहीं भी जगह नहीं है. पार्टी फीडबैक मांगेगी तो क्षेत्र के लोगों के मन की भावनाओं के बारे में अवगत कराया जाएगा. बेनीवाल ने कहा कि पार्टी में ऐसे नेताओं की वापसी होनी चाहिए या नहीं, इसका फैसला तो पार्टी के बड़े नेता करेंगे, लेकिन आम लोगों की राय यही है कि ऐसे नेताओं की वापसी एंट्री नहीं होनी चाहिए, क्योंकि चरित्रहीनता और अनुशासनहीनता पार्टी पर गहरा धब्बा है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे लोगों की पार्टी में वापसी होगी तो पार्टी में अनुशासन नहीं रहेगा.

बाड़मेर जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल. (ETV Bharat Barmer)

पढ़ें: राजनीति छोड़ना मंजूर है, लेकिन चरित्रहीन ताकतों से नही करूंगा कोई समझौता - हरीश चौधरी

गौरतलब है कि कांग्रेस से निष्कासित और बाड़मेर के एक पूर्व विधायक ने बीते दिनों पार्टी के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में पार्टी में वापसी को लेकर तेजी चर्चाएं चल रही है. इधर, बीते दिनों कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता हरीश चौधरी ने बयान दिया था कि चरित्रहीन ताकतों से कोई समझौता नहीं करूंगा चाहे राजनीति से घर बैठना पड़ जाए.

सांसद ने की जनसुनवाई :सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने सोमवार को जिला अस्पताल का औचक निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर फीडबैक लिया. निरीक्षण के बाद उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने संसद सेवा केंद्र में जनसुनवाई कर दूरदराज से आए लोगों की समस्याएं सुनीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.